Bank Rule : बदल रहा बैंकों का सबसे बड़ा नियम! जानें- आम जनता पर कितना पड़ेगा असर…

Bank Week Off : आप लोगों का बैंक में खाता तो जरूर होगा और बैंक में किसी लेनदेन के लिए या फिर किसी अन्य काम के लिए जरूर आपका आना-जाना लगा रहता होगा। लेकिन अब आपको बैंक से संबंधित कोई भी काम करने के लिए थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

हालांकि बैंकों के नियमों को लेकर बदलाव होने की आशंका है जिससे बैंक कर्मचारियों और उनके परिवार वालों की तो मौज हो जाएगी लेकिन इससे बैंकों के ग्राहकों को परेशानी जरूर होगी। इस बात पर लंबे समय से विचार किया जा रहा है लेकिन इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने इसे मंजूरी दे दी है लेकिन यह प्रस्ताव iवित मंत्रालय के पास है जिस पर मोहर लगाते ही यह पास हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि बैंक कर्मचारी महीने के हर शनिवार और रविवार की छुट्टी चाहते है लेकिन वर्तमान में होने दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी की मिल रही है। परंतु आने वाले समय में तीसरे और पहले शनिवार को भी बैंक की छुट्टियां हो सकती है। अगर वित्त मंत्रालय द्वारा यह प्रस्ताव पास कर दिया जाता है तो बैंकों में 5 वर्किंग डे का नियम लागू हो जाएगा। हालांकि इंडियन बैंक एसोसिएशन सप्ताह में 2 दिन छुट्टी की मांग कर रहा है और इस एसोसिएशन ने मंजूरी दे दी है।

यहां अटका पड़ा है प्रस्ताव

हाल ही में 28 जुलाई को सभी बैंक कर्मचारियों और इंडियन बैंक एसोसिएशन की एक मीटिंग रखी गई थी और इसमें हफ्ते में 5 वर्किंग डे और सप्ताह में दो छुट्टियों को लेकर मंजूरी दे दी गई है। लेकिन इसके बाद IBA ने इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया है। इस बारे में IBA को पूरी उम्मीद है कि प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। सरकार को भी इसे मंजूरी देने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।

बढ़ जायेगा काम करने का समय

बैंकों की छुट्टियों के अलावा एक और प्रस्ताव भी शामिल किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अगर 2 दिन कि सप्ताह में छुट्टी मिलती है तो बैंकों के काम करने का समय बढ़ जायेगा। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो सोमवार से शुक्रवार तक बैंकों में काम होगा लेकिन काम करने का समय 45 मिनट बढ़ जायेगा।

8 साल से बदल रहे है नियम

ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हो रहा है, बल्कि पिछले 8 सालों यानी साल 2015 से इस दिशा में बदलाव किए जा रहे हैं। पहले बैंकों में 6 दिन काम होता था और सिर्फ रविवार के दिन ही छुट्टी मिलती थी। लेकिन 2015 के बाद दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टियां मिलना शुरू हो गई। लेकिन अब बैंक कर्मचारी अधिक छुट्टियों की मांग कर रहे हैं।