सुबह-सुबह आई खुशखबरी- LPG Cylinder के दाम में बड़ी कटौती, अब देने होंगे इतने पैसे….

LPG Cylinder : आम आदमी इस देश मे बढ़ती महंगाई से काफी परेशान है. चाहे पेट्रोल या डीज़ल हो या घरेलू गैस कनेक्शन हर तरफ अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. एक तरफ जहां आमदनी बढ़ नही रही है लेकिन खर्चे लगातार बढ़ते जा रहे है.

इस नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन आम लोगों को महंगाई के मोर्चे पर एक बड़ी राहत मिली है। OIL और GAS मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों को बड़ी राहत भी दी है। घरेलू गैस सिलेंडर LPG के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है।

सरकारी तेल कंपनियों ने इस देश के 135 करोड़ लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत देते हुए कमर्शियल New Rate Of Lpg Cylinder के दाम 83.50 रुपये की कटौती की है। तेल कंपनियों ने 19 Kg वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (NEW Domestic LPG Cylinder) के दाम 83.50 रुपये तक घटा दिये हैं। घटी हुई नई दरें आज से ही लागू हो गई है। इसके बाद दिल्ली में 19 KG वाला के LPG सिलेंडर 1773 रुपये में मिलने लगा है। वहीं मुंबई में यह सिलेंडर अब 1725 रुपये में मिल रहा है।

जबकि, कोलकाता में इसका दाम 1875.50 रुपये में बिक रहा है। जबकी, चेन्नई में यह सिलेंडर कुल 1937 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं। एक मई 2023 को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपए थी और आज भी इसी रेट पर ये मिल रही है। गौरतलब बात यह है कि फरवरी 2023 से ही घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव या कमी नहीं हुई है।