Mega E-Auction : ये Bank सस्ते में दे रहा घर-जमीन और दुकान, जल्दी उठाएं मौका का लाभ…

Bank of Baroda Mega E-Auction : अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योकि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) सस्ते में घर बेच रहा है।  BOB ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से साझा की है।

आपको बता दे  बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की तरफ से ई-ऑक्शन (BoB E-Auction) किया जा रहा है और इस मेगा ऑक्शन में आप अगर घर खरीदना चाहते है तो इस के लिए बोली लगा सकते हैं।

बैंक इस ऑक्शन में कई तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है। यहाँ आपको  घर से लेकर लैंड तक आसानी से मिल जायेगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रॉपर्टी चुन कर बोली लगा सकते हैं।

बीओबी ने किया ट्वीट

Bank of Baroda के ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि, “आपके पास में सस्ती संपत्ति खरीदने का मौका है। बीओबी 30 अक्टूबर 2023 को मेगा ऑक्शन करने जा रहा है, जिसमें आप सस्ती प्रापर्टी ले सकते हैं।  इसमें आप अपने पसंद के शहर में संपत्ति खरीद सकते हैं। “

प्रॉपर्टी के लिए लगा सकते हैं बोली

इस ऑक्शन में आपको हर तरह की प्रॉपर्टी खरीदने का मौका है जैसे   हाउस, फ्लैट, ऑफिस स्पेस, लैंड और इंडस्ट्रीयल प्रॉपर्टी आदि। आपको जानकारी के तहत बता दें बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन कभी कभी किसी कारणों से वह अपना लोन समय सीमा के भीतर नहीं चुका पाते हैं.

ऐसे में उन सभी लोगों की जमीन को या फिर प्लॉट को बैंक के द्वारा कब्जे में ले लिया जाता है। और  बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की जितनी भी  प्रापर्टी होती है उसकी नीलामी की जाती है। इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपने नुक्सान की भरपाई कर लेता है जितनी भी राशि बकाया रहती है।