Disc Brake और Drum Brake में कौन-सी बाइक ज्यादा अच्छी, यहां जानें डिटेल….

Drum Vs Disc Brakes Bike : अगर आप गाड़ी खरीदने समय ड्रम ब्रेक (Drum Brakes) और डिस्क ब्रेक (Disc Brakes) को लेकर कन्फ्यूज में पड़े हुए हैं तो आज हम आपके इस कंफ्यूजन को मिनटों में दूर करने वाले हैं. जिसकी मदद से आप अपने अनुसार बेस्ट ब्रेक सिस्टम वाली गाड़ी को खरीद सकेंगे.

दरअसल, आप सरल भाषा में समझे तो दोनों ब्रेकिंग सिस्टम में काफी अंतर होता है. जिसकी वजह से बाइक की राइट पर सबसे अधिक असर देखने को मिलता है. अगर आपको अभी भी कंफ्यूजन देना है तो आइए इसे विस्तार से समझते हैं.

ड्रम ब्रेक (Drum Brakes) बाइक में क्या ?

  • यह ब्रेकिंग सिस्टम लगभग लगभग सभी बाइक में देखने को आसानी से मिल जाता है. जिसे ब्रेक शू की मदद से चलाया जाता है अच्छी बात यह है कि इसे आप काम मेंटेनेंस में भी लंबे समय तक चला सकते हैं. जो कीमत के मामले में डिस्क ब्रेक वाली बाइक से करीब 10000 रुपए सस्ता होता है.
  • वैसे तो 100 CC से लेकर 125 CC वाली बाइक में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है. ड्रम ब्रेक आसानी से पावर हैंडल कर लेता है और लोगों को उनकी सेफ्टी करने का पूरा मौका देता है.

डिस्क ब्रेक (Disc Brakes) बाइक में क्या ?

  • डिस्क ब्रेक (Disc Brakes) बाइक हमेशा 125CC से ऊपर की होती है जो कभी पावरफुल होती हैं. अक्सर अब आने वाली बाइक और स्कूटर में इस ब्रेक का इस्तेमाल किया जा रहा है जो बाइक को मौके पर रोकने में मदद करती है. यानी अगर आप सरल भाषा में समझे तो आप इस ब्रेक वाली बाइक को मौके पर ही खड़ा कर सकते हैं जो 135CC से लेकर 150 CC कैपेसिटी के साथ मार्केट में उपलब्ध है.
  • वैसे तो अब मार्केट में 160 सीसी वाले बाइक्स भी मौजूद है. जो दमदार और पावरफुल इंजन के साथ-साथ डबल डिस्क ब्रेक ऑप्शन में उपलब्ध है. हालांकि, इनकी कीमत ड्रम ब्रेक वाले बाइक्स के काफी अधिक होती है.