ATM Card रखने वालों के ल‍िए खुशखबरी! बैंक दे रहा 5 लाख का लाभ! जल्दी करें अप्लाई….

3 Min Read

ATM Card : आजकल हर किसी के पास बैंक में खाता हो गया है और बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही आपको डेबिट कार्ड की सुविधा भी दी जाती है। लेकिन अधिकतर लोग डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने या फिर ATM से पैसा निकालने में करते हैं।

लेकिन बहुत ही कम लोगों को इसके अनेकों फायदों के बारे में जानकारी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एटीएम कार्ड (ATM Card) के साथ आपको 5 लाख का इंश्योरेंस, अनलिमिटेड इंटरनेट और लजीज खाना खाने की सुविधा फ्री में मिलती है। आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से….

ATM के साथ फ्री इंश्योरेंस

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि डेबिट कार्ड या ATM Card के साथ आपको 25,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस दिया जाता है। बहुत कम लोगों को पता है कि उन्हें एटीएम कार्ड पर 5 लाख का इंश्योरेंस मिलता है लेकिन इसके लिए 45 दिनों तक इसका इस्तेमाल करना होता है। यह सुविधा आपको किसी भी प्राइवेट और सरकारी बैंक के एटीएम पर मिल जाएगी। लेकिन एटीएम कैटेगरी के हिसाब से बीमा राशि दी जाती है।

किस कार्ड की कितनी लिमिट

आपको क्लासिक ATM Card पर 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलता है तो मास्टर कार्ड पर आपको 50 हजार रुपये का बीमा फ्री मिलता है। इसके अलावा प्लेटटिनम कार्ड पर ₹200000 का बीमा तो प्लैटिनम मास्टर कार्ड पर सबसे ज्यादा 5 लाख का बीमा मिलता है। इसी प्रकार अगर किसी के पास वीजा कार्ड है तो उसे पर 1.5 लाख से 2 लाख का बीमा मिलता है।

मिलते है ये अनेकों फायदे

इसके अलावा आप कभी एयरपोर्ट पर जाएं तो अपने ATM Card से फ्री लाउंज एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। वैसे तो लाउंज एक्सेस महंगे होते हैं लेकिन आप एटीएम कार्ड (ATM Card) की मदद से फ्री में इनकी सर्विस का फायदा ले सकते हैं। स्वदेशी कार्ड नेटवर्क रूपे के प्लैटिनम डेबिट कार्ड अगर आपके पास है तो आप एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस पा सकते हैं।

इसके अलावा कैशबैक एसबीआई कार्ड, HDFC बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड, ICICI कोरल क्रेडि कार्ड, ACE क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक क्रेड कार्ड जैसे तमाम क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर आपको एयरपोर्ट लाउंज में आपको कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस की सुविधा मिलती है।

लेकिन कार्ड के हिसाब से इसकी लिमिट होती है जैसे किसी की 4 बार तो किसी की 8 बार एक्सेस की सुविधा है। अगर आप किसी लाउंज की सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं तो पहले अपने बैंक में इसके बारे में पता कर लेना चाहिए।

Share This Article
Follow:
दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।
Exit mobile version