Bank Holidays : अब हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक! सिर्फ 5 दिन होगा काम, जानें पूरी डिटेल

Bank Holidays : आज एक बहुत ही बड़ा दिन है उन लोगों के लिए जो बैंक में काम करते है। दरअसल आज उनके लिए वीकली ऑफ को लेकर फैसला किया जा सकता है। इस समय बैंक कर्मचारियों को रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है।

लेकिन आज होने वाली मीटिंग में अब उन्हें हफ्ते में दो छुट्टी की सौगात मिल सकती है। आपको बता दें कि हाल ही में इंडियन बैंक असोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉयज ने हफ्ते में 2 दिन छुट्टी को मंजूरी दे दी है।

अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम

बैंक के कर्मचारियों की मांग थी कि उन्हें हफ्ते में 2 दिन छुट्टी दी जानी चाहिए। अब इसी मांग को लेकर बैठक हो रही है और मांग के अनुसार उन्हें महीने के हर शनिवार को भी छुट्टी मिल सकती है। अगर बैंक कर्मचारियों के हित में फैसला आता है तो उन्हें अब रविवार के अलावा महीने के हर शनिवार को भी छुट्टी मिल सकती है। इस हिसाब से बैंकों में हर सप्ताह सिर्फ 5 दिन ही काम होगा। IBA की मंजूरी के बाद आज 28 जुलाई को बड़ी बैठक होने वाली है।

बढ़ जायेंगे काम के घंटे

इसके अलावा इस बैठक में कर्मचारियों की मांग के अनुसार इंडियन बैंक असोसिएशन (IBA) की मंजूरी मे बाद यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉयज (UFBE) की बैठक होगी। इसमें अगर वीकली ऑफ को बढ़ाकर 2 दिन किया जाता है तो बैंकों में सिर्फ 5 दिन ही कामकाज रहेगा। लेकिन 2 दिन की छुट्टी होने के कारण है बैंकों में काम करने की समय अवधि बढ़ जाएगी। इस तरह सप्ताह के 5 दिन बैंक 9:45 से शाम 5:30 तक चालू रहेंगे यानी फिर 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा।

अगस्त में है 14 दिनों का बैंक हॉलीडेज

इसके अलावा आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त के महीने में अगर बैंक से संबंधित आपका कोई जरूरी काम है तो उसे पहले ही पूरा कर ले। ऐसा इसलिए क्योंकि यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की गई बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार अगस्त महीने में बैंक 14 दिन बंद रहने वाले हैं। हमारा मतलब अगस्त के महीने में बैंकों की 14 दिनों की छुट्टियां हैं।