Tata Motors : टाटा ने KIA को दिखाया आईना! बनी दुनिया की 16वीं सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने एक बार फिर एक और कंपनी को मात देते हुए, दुनियाभर की 16वीं सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी बन चुकी है. तो चलिए जान लेते है कि टाटा ने किस कंपनी को पीछे छोड़ा है.

साल 2008 का यह खास दिन ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक दिन था, जब रतन टाटा (Ratan Tata) और उनकी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata motors) ने अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड (ford)से अपने अपमान का बदला लिया था. यह खास दिन भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए इतना महत्वपूर्ण था कि जिस अमेरिकी कंपनी ने रतन टाटा का मजाक उड़ा था, उसी कंपनी के 2 पापुलर कार ब्रांड को रतन टाटा ने खरीद लिया था.

आज यह दोनों ब्रांड लैंडरोवर और जगुआर लग्जरी ब्रांड बन चुके हैं. इसके बाद अब टाटा मोटर्स ने साउथ कोरिया की एक कार कंपनी को इसी भाषा में जवाब दिया है. हालांकि टाटा भले ही एक इंडियन कंपनी है लेकिन दुनियाभर पर भरोसा जमाए बैठी है. ऐसे तो यह कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार टाटा ने कई विदेशी कंपनियों को सबक सिखा चुका है।

Kia को Tata ने सिखाया सबक

बता देगी साउथ कोरिया की ऑटो कंपनी किआ मोटर्स (kia Motors) ने भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स (Tata motors) को टक्कर देने के लिए उतारी गई थी. लेकिन इस कंपनी को टाटा ने इसके मकसद में कामयाब नहीं होने दिया, हालांकि अब भारतीय बाजार के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी कोरियाई कंपनी को टाटा मोटर्स ने पछाड़ दिया है. जुलाई 2023 में ही टाटा मोटर्स ने इस कंपनी को पीछे छोड़ते हुए विश्व की 16 वीं मोस्ट वैल्युएबल ऑटोमेकर कंपनी बन चुकी है.

भारतीय बाजार में भी छोड़ा पीछे

टाटा मोटर्स ने कोरियाई कंपनी किआ को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में 16वीं सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का खिताब अपने नाम कर लिया है. टाटा ने इसे ग्लोबल मार्केट में भी मात दे दी है, दुनिया भर के कई व्हीकल निर्माताओं की तुलना में टाटा ने 27.37 बिलियन डालर के मूल्यांकन पर 16वीं स्थान प्राप्त कर लिया है. जबकि किआ मोटर्स की कुल वैल्यू 27.03 बिलियन डॉलर के करीब है. लेकिन टाटा मोटर्स की मार्केट वैल्यू 2.08 लाख करोड़ रूपए से भी ज्यादा है.

ऐसा क्या है टाटा मोटर्स में खास?

  • टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारत की एक बड़ी कंपनी है, जिसकी वजह से लोगों का कनेक्शन इससे जुड़ा हुआ है.
  • आज नमक से लेकर हवाई जहाज तक का सफर टाटा ने कर लिया है. इस क्षेत्र में सालों से काम कर रहे हैं, जो लोगों के भरोसे को जीत लिया है.
  • Price के मामले में भी टाटा मोटर्स बाकी सभी कंपनियों को टक्कर देती है.
  • यह अपने strong-willed और सेफ्टी और नई नई टेक्नोलॉजी के साथ गाड़ियों के बेहतर परफॉर्मेंस के मामले में देश के साथ-साथ विदेश में भी डंका बजाती रहती है.