खुशखबरी! सस्ते हुए मोबाइल, टीवी, फ्रिज जैसे उपकरण- GST में भी हुआ बड़ा बदलाव, जानें-

डेस्क: यदि आप मोबाइल, टीवी, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रिक होम अप्लायंस खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल, वित्त मंत्रालय ने ऐसे सामानों पर GST में भारी कटौती की है। मंत्रालय की ओर से ऐसे सामानों की पूरी सूची जारी कर दी गई है। इसमें पंखे, कूलर, टीवी, फ्रिज मोबाइल फोन आदि शामिल है। इन सभी पर 31.3% GST लगने की जगह 18% कर दिया गया है। आइए इसे विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं।

GST में बड़ी कटौती

घरेलू उपकरणों में मोबाइल फोन, एलईडी बल्ब, टीवी, फ्रिज समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर जीएसटी (GST) में बड़ी कटौती की गई है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, एलईडी बल्ब, फ्रिज, यूपीएस, वॉशिंग मशीन पर जीएसटी 31.3 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

TV होगा सस्ता

जीएसटी की नई दर के मुताबिक, अगर आप 27 इंच या उससे कम का टीवी खरीदते हैं तो आपको पहले से कम कीमत चुकानी होगी। वैसे तो ज्यादातर कंपनियां कम से कम 32 इंच या इससे ऊपर के टीवी बनाती हैं। 32 इंच या इससे ऊपर साइज वाले टीवी पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन पर पहले की तरह 31.3 फीसदी जीएसटी लगेगा।

मोबाइल फोन की कीमतों में कमी

सरकार (वित्त मंत्रालय) ने मोबाइल फोन पर जीएसटी में भारी कटौती की है। पहले जीएसटी दर 31.3 फीसदी थी, जिसे अब घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। ऐसा होने के बाद मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां कीमत में कटौती कर सकती हैं। कुल मिलाकर आने वाले त्योहारी सीजन में अगर आप मोबाइल फोन खरीदते हैं तो कम कीमत में खरीदारी हो जाएगी।