भूलकर भी न करें सस्ते में Flight Ticket बुक- वरना नहीं कर पाएंगे सफर! जान लीजिए….

Airplane Ticket : हर किसी का सपना होता है कि वह एक बार एयरोप्लेन में सफल जरूर करें, लेकिन टिकट की कीमत देखकर वह चुपचाप रह जाता है। लेकिन कई लोग हैं जो हवाई टिकट पर बंपर डिस्काउंट देखकर उसे तुरंत ही खरीद लेते हैं।

त्योहार के सीजन में लोग ऐसी गलतियां कई बार करते हैं और फिर उन्हें नुकसान को करना पड़ता है। हालांकि कई कंपनियां है जो त्यौहार का मौके पर सस्ते फ्लाइट टिकट आपको उपलब्ध करवाती है, लेकिन साइबर अपराधी भी इस मौके की तलाश में रहते हैं। इस बात का खुलासा खुद अंतरराष्ट्रीय पुलिस INTERPOL ने किया है।

साइबर अपराधी ऐसे मौके का फायदा उठाकर लोगों को चूना लग रहे हैं और उन्हें ठग रहे हैं। इस बात का खुलासा करते हुए इंटरपोल ने इसकी पूरी जानकारी दी है। इसके साथ ही घोटाले से बचने के उपाय बताएं हैं। आइये आपको बताते है कि Airplane Ticket स्कैम से आप कैसे बच सकते है?

क्या है एयरलाइन टिकट स्कैम

साइबर अपराधी ऐसे घोटाले को अंजाम देने के लिए चोरी किए गए, हैक किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल एयरलाइन टिकट खरीदने के लिए करते हैं और फिर इसे ग्राहकों को बेच देते हैं। इन टिकट की बिक्री के लिए अपराधी एयरलाइन कंपनी की तरह ही दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाते हैं और सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह अपराधी बंपर डिस्काउंट देते हुए लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

ऐसे में इंटरपोल ने बताया है कि टिकट खरीदते समय अपराधी लोगों से टिकट का भुगतान UPI और नेट बैंकिंग के जरिए करने के लिए कहते हैं ताकि जल्द से जल्द भुगतान हो जाए। ग्राहक से पेमेंट आने के बाद उन्हें फर्जी बुकिंग डिटेल भेज देते हैं लेकिन ओरिजिनल डिटेल खुद डिलीट कर देते हैं।

रद्द हो जायेगा फ्लाइट टिकट

यह टिकट तो असली होता है लेकिन इसकी खरीद चोरी या हैक किए गए क्रेडिट कार्ड से की जाती है, इसलिए असली मालिक को इस बात का पता चलने पर वह तुरंत शिकायत करता है। इसके बाद इस टिकट को रद्द कर दिया जाता है। ऐसे में टिकट की अवैध खरीदारी करने वाला ग्राहक फंस जाता है। ऐसे में कंपनी आपका फ्लाइट टिकट रद्द कर देती है, जिससे आपका पैसा भी चला जाता है और आप सफर भी नहीं कर पाते हैं।

कैसे करें फर्जीवाड़े की पहचान

इंटरपोल ने बताया कि आम लोगों के लिए फर्जी वेबसाइट का पता लगाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि शातिर अपराधी बिल्कुल असली दिखने वाली वेबसाइट जैसी ही नकली वेबसाइट बनाते हैं। इसके अलावा ट्रैवल एजेंट की गलत पहचान का उपयोग करके भी वह लोगों को फंसा लेते हैं। लेकिन आप कुछ तरीकों से इस फर्जीवाड़े का पता कर सकते हैं।

टिकट की कम कीमत

अगर आपको यह फ्लाइट टिकट अन्य टिकटों की तुलना में ज्यादा सस्ता दिखाई देता है तो आपको तुरंत सावधान हो जाना है।

अंतिम समय में प्रस्थान की तारीख

अपराधी ऐसे समय का इंतजार करते है जब तक कि वास्तविक कार्डधारक लेनदेन रद्द नहीं कर देता, इसलिए आने वाले दिनों में प्रस्थान की तारीख को वाली टिकटों को बिल्कुल भी ना खरीदें। कभी भी एक-दो दिन पहले फ्लाइट टिकट न खरीदे।

संपर्क जानकारी

बुकिंग से पहले यह जानकारी जरुर चेक कर लें कि टेलीफोन नंबर और पूरा पता कंपनी की वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाया गया है या नहीं।अगर ऐसा नहीं है तो टिकट बुक ना करें। सबसे आखिरी और जरूरी सावधानी यह है कि टिकट हमेशा एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट या प्रमाणित ट्रैवल एजेंट से ही कराएं।