Adani Share Price Today: क्या फिर धड़ाम से गिरेंगे अडानी समूह के शेयर? चंद मिनटों में लुढ़के ग्रुप के आधे शेयर

Adani Share Price Today : शेयर बाजार ( Share Market) की अनिश्चितता ज्यादातर निवेशकों (Investors) के लिए परेशानी का सबब बना रहता है। इसके उतार चढ़ाव की ठीक ठीक अंदाजा लगा पाने की गुंजाइश कम नजर आती है। कभी कभार विशेषज्ञ (Experts) भी इसके उतार चढाव से हतप्रभ रह जाते हैं।

लेकिन इस महीने की शुरुआत से ही अडानी के शेयरों (Adani Shares) की स्थिति ठीक नहीं लग रही। या यूं कहें यह महीना अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Share) के लिए ठीक साबित नहीं हो पा रहा है।

इस महीने की शुरुआत से ही अडानी समूह के शेयर की चाल लगभग एक ही दायरे में सीमित रही और यही ट्रेंड आज बुधवार को भी देखने को मिला है। शेयर मार्केट (Share market) के खुलते ही अदानी समूह (adani group) के शेयर गिरते नजर आ रहे हैं।

आज सप्ताह के तीसरे दिन जब शेयर मार्केट (stock market) खुला तो अडानी समूह (adani group share) के सभी शेयर ग्रीन जोन में थे। यह रिपोर्ट लगभग सुबह 9:15 की है। लेकिन चंद मिनटों में अदानी समूह के लगभग आधे से ज्यादा शेयर घाटे में चले गए।

निवेशकों को यह डर सताने लगा है कि कहीं पिछले दिनों की तरह ही आज भी अदानी समूह (adani group share) के शेयर नुकसान में बंद हो सकते हैं। आपको बताते चलें सप्ताह के पहले दिन यानी कि सोमवार को भी इस समूह के सभी 10 शेयर नुकसान में बंद हुए थे।

हालाकी अभी भी अडानी समूह (adani group) के कुछ शेयर बढ़त बनाए हुए हैं। जैसे कि अडानी इंटरप्राइजेज (adani enterprises), एसीसी सीमेंट (ACC Cement), अंबुजा सीमेंट (ambuja cement), अडानी विल्मर (adani Wilmar) और एनडीटीवी (NDTV) जैसे शेयर है।

इन सब में अडानी इंटरप्राइजेज (adani enterprises) सबसे ज्यादा 0.42 फीसदी बढ़त के साथ है। बाकी सभी शेयरों के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है।