बैंक ग्राहकों की बल्ले बल्ले! FD पर मिलेगा 7.90% फीसदी ब्याज दरें, जानिए डिटेल में..

डेस्क : वर्तमान में 21वीं सदी के तीसरे दशक का दूसरा साल चल रहा है। इकोनॉमिक्स यानी अर्थशास्त्र के नजरिए से देखें तो यह आर्थिक युग है। इस युग में पैसे का बोलबाला है। यह युग ‘ न बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया’ कहावत को चरितार्थ करता है। पैसे की महत्व को देखते हुए अब लोग बचत को भी इन्वेस्ट कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाह रहे हैं।

sbi bank crowd

यही कारण है कि एचडीएफसी आईसीआईसीआई के बाद फेडरल बैंकों ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने हाल ही में अपने ब्याज दरों में 15 से 25 फ़ीसदी तक का बढ़ोतरी किया है। नए दरों में बदलाव 3 साल से लेकर 5 साल तक के एफडी में किया गया है। वही 1 से 2 साल तक की एफडी के लिए पुराना ब्याज दर ही चलता रहेगा।

icici bank

अगर आप 3 साल के लिए एफडी कर रहे हैं तो आपको ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि होगी। वही 4 साल के एफडी के लिए ब्याज दर में 20 पॉइंट की बढ़ोतरी मिलेगी। ठीक इसी तरह 60 महीने की एफडी में 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर में जोड़ दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत ब्याज दर ज्यादा मिलेगा। एफडी के नियमों में जो बदलाव किए गए हैं वह सब 20 मई 2022 से लागू होगा।

HDFC BANK

नई ब्याज दर :-

  • समय :-12 महीना
  • ब्याज दर : – 6.50%
  • समय :- 24 महीना
  • ब्याज दर : – 6.75%
  • समय :- 36 महीना
  • ब्याज दर : – 7.75%
  • समय :- 48 महीना
  • ब्याज दर : – 7.80%
  • समय :- 60 महीना
  • ब्याज दर : – 7.90%

गौरतलब है कि एक श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। यह कंपनी मुख्यत: टू व्हीलर फाइनेंस कर रही है। कंपनी का फोकस ग्रामीण इलाकों पर ज्यादा है।