Post Office Scheme : महज 50 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 35 लाख रुपये, जानिए – योजना की पूरी डिटेल..

Post Office Scheme : आज के समय में निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस सबसे भरोसेमंद माना जाता है। पोस्ट ऑफिस में निवेश करने वालों में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है। पोस्ट ऑफिस ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए अधिक लाभ वाला स्कीम लेकर आती है। पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना एक बेहतर विकल्प है। इसके तहत निवेशकों को रोजाना महज 50 रूपये के निवेश पर भारी रकम मिलता है। तो आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इस योजना के तहत 5 साल निवेश करने के बाद एंडोमेंट पॉलिसी में कन्वर्ट करने का प्रावधान है। यह एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है ।इसके तहत बीमा धारक 55, 58 और 60 साल की आयु तक निवेश कर सकते हैं। ऐसे में पॉलिसी होल्डर को अधिक से अधिक लाभ मिलेगी। जिससे उन्हें वृद्धावस्था में किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी से नहीं गुजारना पड़ेगा।

योजना के तहत 19 साल से लेकर 60 साल के कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम सम एश्योर्ड 10 हजार है तो वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड दस लाख रुपए है। बता दें कि पॉलिसी लेने के 4 साल के बाद आपको लोन की भी सुविधा मिल जाती है।

ग्राम सुरक्षा योजना अपने ग्राहक को कम निवेश में अधिक लाभ देती है। इसके तहत आप रोजाना 50 रूपये के निवेश पर 35 लाख रुपए हांसिल कर सकते हैं। ऐसे समझिए यदि कोई व्यक्ति रोजाना 50 रूपये यानी मासिक 1515 जमा करता है तो उसे मैच्योरिटी के समय 34. 60 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं 55 साल की उम्र तक निवेश करने पर 31.60 लाख, 58 साल की उम्र तक में 33.40 लाख और 60 साल की उम्र तक निवेश करने पर 34.60 लाख रुपए मिलेंगे।