Post Office धांसू स्कीम! महज ₹95 के निवेश पर म‍िलेंगे पूरे 14 लाख, जानिए डिटेल में..

डेस्क : इन दिनों पोस्ट ऑफिस में निवेश करना हर लोगों का पसंदीदा बनता जा रहा है। क्योंकि यहां आपको कम समय में अच्छा रिटर्न के साथ पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। आज आप लोगों को पोस्ट ऑफिस की एक ऐसे स्कीम के बारे में बताएंगे, जहां आपको महज 95 रुपये का न‍िवेश करना होगा और मैच्‍योर‍िटी पर आप 14 लाख रुपये का फंड हास‍िल कर सकते हैं।

यह स्कीम ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के ल‍िए है। इसका नाम ‘ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा’ है। इस स्‍कीम में आप रोजना 95 रुपये बचाकर 14 लाख रुपये तक पा सकते हैं। इस स्कीम में पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर मनी बैक का भी लाभ मिलता है यानी जितनी रकम आपने लगाई उसकी पूरी वापसी होगी। इस स्कीम को 15 साल और 20 साल के लिए ल‍िया जा सकता है, जिसकी उम्र सीमा 19 साल से 45 साल तक है। खास बात यह है क‍ि इसका फायदा कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है।

पॉलिसी ज‍िस व्‍यक्‍त‍ि की नाम पर हो उसे 10 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिलता है। उदाहरण के ल‍िए यद‍ि कोई व्यक्ति पॉलिसी के मैच्योर होने तक जीवित रहता है तो उसे मनी बैक का लाभ मिलता है. मनी बैक का यह फायदा 3 बार मिलता है। इसके तहत 15 साल की पॉलिसी में 6 साल, 9 साल और 12 साल पूरे होने पर 20-20 फीसदी मनी बैक मिलता है। मैच्योरिटी पर बोनस सहित बाकी 40 फीसदी पैसा भी दिया जाता है। अगर 25 साल का व्‍यक्‍त‍ि 7 लाख रुपए के सम इंश्‍योर्ड के साथ 20 साल के लिए यह पॉलिसी लेता है तो हर महीने 2853 रुपये की किस्त चुकानी होगी। इस पॉलिसी में 8वें, 12वें और 16वें साल में 20-20 प्रत‍िशत के हिसाब से 1.4-1.4 लाख रुपये मिलेंगे।