महाकाल के पुजारियों ने OMG2 के मेकर्स को दी चेतावनी, कहा रिलीज से पहले हटा दें ये सीन और डायलॉग

Bollywood अभिनेता Akshay Kumar की अपकमिंग फिल्म OMG 2 को लेकर विवाद लागातर गहराता ही जा रहा है. अब फिल्म OMG 2 पर महाकाल के पुजारियों ने आपत्ति दर्ज कराई है.

महाकाल के पुजारियों का साफ कहना है कि रिलीज से पहले फिल्म से सभी आपत्तिजनक दृश्यों को हटा दिया जाना चाहिए और रिलीज के पहले फिल्म को साधु-संतों को दिखाना जरूरी है. साधु संतों के अप्रूवल के बाद ही फिल्म को रिलीज किया जाना चाहिए.

सेंसर बोर्ड ने भी रिलीज पर लगाई है रोक:

इस महीने 11 जुलाई को फिल्म OMG 2 का टीजर रिलीज हुआ था और इस टीचर में अक्षय कुमार(Akshay Kumar) लंबी जटाओं में भस्म लगाते हुए दिखाई दे रहे थे टीजर में उनके लुक से साफ पता चल रहा है कि उनका किरदार भगवान शिव से प्रेरित है. यह फिल्म अगले महीने 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी.

https://www.youtube.com/watch?v=EeqTiaD_Fw8&ab_channel=HDBeats

लेकिन सेंसर बोर्ड ने अब इस फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगा दी है. फिल्म के एक दृश्य पर कुछ लोगों को आपत्ति थी. जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने इसे रिव्यू कमेटी के पास भेजा है रिव्यू कमेटी अपना फैसला अब सेंसर बोर्ड को भेजेगी इसके बाद इसके रिलीज पर से संशय हटेगा.

OMG 2 के शूटिंग के दौरान भी हुआ था विवाद: Akshay Kumar, Pankaj Tripathi, Yami Gautam, Arun Govil जैसे कलाकारों से सुसज्जित इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी विवाद उत्पन्न हुआ था इस फिल्म की शूटिंग महाकाल मंदिर के परिसर गर्भगृह, नन्दी हाल, गणेश मंडपम में की गई है.

जहां इसकी शूटिंग के लिए 51000 रुपये का किराया मंदिर समिति दिया गया था जिसको लेकर पुजारी अवधेश पूरी महाराज ने नाराजगी जताई थी. इसके अलावा प्रवचन हाल में फिल्म के सेट पर उपस्थित कर्मचारियों के लिए भोजन आदि का भी प्रबंध किया गया था. जिसको लेकर मंदिर प्रशासन ने अपनी नाराजगी जताई.