सूरज पंचोली को मिली बड़ी रहत, जिया खान मामले में CBI की याचिका खारिज – माँ सबूत लेकर लगा रही 8 साल से इंसाफ की गुहार

डेस्क : बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री जिया खान को लेकर एक नई अपडेट निकल कर आई है, बता दें की सूरज पंचोली को जिया खान की आत्महत्या केस में जिया खान की माँ राबिया खान द्वारा फँसाया गया था। ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्यूंकि जिया खान ने मौत से पहले 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था इस नॉट में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के बारे में कई बातें लिखी थी। जिया खान की माँ राबिया खान अपनी बेटी के लिए बीते 8 सालों से इंसाफ की गुहार लगा रही है।

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने इस मामले पर आगे सुनवाई ना करने का आदेश जारी किया है। राबिया खान के मुताबिक उनकी बेटी ने जिस दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दी थी, उस दुपट्टे की दोबारा जांच होनी चाहिए। मौत के कुछ क्षण पहले सूरज पंचोली के द्वारा सभी चैट मैसेज डिलीट कर दिए गए थे। ऐसे में ब्लैकबेरी मैसेंजर की भी जांच की मांग उनकी माता जी द्वारा की जा रही है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने दुपट्टे और ब्लैकबेरी मैसेंजर फोन को अमेरिका के एफबीआई के पास भेज दिया था ताकि वह ज्यादा से ज्यादा जानकारी निकाल कर सामने ला पाए।

ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि जिया खान एक उभरती हुई कलाकार थी और उन्होंने अमिताभ बच्चन, आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। सूरज पंचोली जिया खान के बॉयफ्रेंड थे। इस वजह से उनसे आत्महत्या के मामले में लगातार पूछताछ की जा रही थी। सूरज पंचोली का कहना है कि वह 8 साल बाद दुबारा चैन की सांस ले सकेंगे और घर वालों से मिल सकेंगे। बता दें कि सूरज पंचोली के वकील का कहना है यदि यह मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है तो इसको आगे बढ़ाने की क्या जरूरत है, मेरे क्लाइंट पूरी तरह से निर्दोष हैं।