बिहार : Sonu को पसंद नहीं आया अभिनेता Sonu Sood का ऑफर, एडमिशन लेने से किया इनकार..

डेस्क : हाल ही में किसी निजी स्कूल में दाखिला दिलाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते नालंदा जिले के सोनू कुमार ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के ऑफर को ठुकरा दिया है। एक्टर ने 1 दिन पहले इस बच्चे का एडमिशन बिहटा के आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में करवाने की बात कही थी। जिसके बाद सोनू कुमार ने एक्टर के इस पहल को साफ तौर पर मना कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी वह उस स्कूल में पढ़ने नहीं जाएंगे।

इस वक्त देश भर में चर्चा का विषय बने 11 वर्षीय सोनू कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिलाए भरोसे पर खड़े उतरने के इंतजार में है। सोनू ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री किसी अच्छे स्कूल में मेरा दाखिला नहीं करवाते हैं तब मैं सोनू सूद जी के पास जाऊंगा। सोनू ने कहा मैं उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं। सीएम के तरफ से अभी तक पूरी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यदि सीएम मदद नहीं करते हैं, तब हम सोनू सूद के पास जाएंगे। सोनू ने कहा कि उनका फेवरेट सब्जेक्ट इंग्लिश और इतिहास है।

एक्टर ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि तुम अपने जैसे और बच्चों को ढूंढो, उन्हें हम पढ़ाएंगे। देश भर में 21000 बच्चों को भी पढ़ा रहे हैं। इसमें विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर पहली से 12वीं तक की पढ़ाई के साथ कुछ कोर्सेज भी कराए जाते हैं। उन्होंने सोनू कुमार के घर आने की बात भी कही थी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्राइवेट स्कूल में दाखिला कराने की मांग को लेकर बिहार के नालंदा जिले का एक 11 वर्षीय लड़का सोनू कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इससे पहले उन्हें लालू यादव के बेटी तेज प्रताप यादव ने भी अपने अंडर में आईएएस रहकर काम करने की बात कही थी। जिसके बाद सोनू ने बड़े ही तपाक से कहा कि वह किसी के अंदर रहकर काम नहीं करेंगे।