जूते चुराई में रणबीर की सालियों ने मांगी हद से भी ज्यादा की रकम – रणबीर ने दिखाई कंजूसी

डेस्क : फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल में से एक रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी 14 अप्रैल को बेहद प्राइवेट तरीके से हुई। जिसमें सिर्फ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे। लेकिन शादी की खबरें एक-एक कर बाहर आ रही थी। ऐसे में एक और खबर आई है जो रणबीर की जूता चुराई से जुड़ी हुई है।

रस्म में रणबीर की सालियों के डिमांड सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। अनिल कपूर और आलिया की शादी में आलिया की गर्ल गैंग ने रणवीर के जूता चुराई की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी थी। शादी में पहुंचे एक शख्स के हवाले से जानकारी मिली कि सालियों ने जूता पाने के लिए जीजा रणबीर कपूर से 11.5 करोड़ रुपए की मांग रखी थी। रणबीर से भले ही इतनी मोटी रकम की डिमांड सालियों ने की, लेकिन उनके लिए इतनी रकम निकाल पाना आसान नहीं था।

दूल्हा-दुल्हन के पक्षों के बीच काफी बारगेन भी चला और आखिर में सस्ते में रणबीर ने सालियों को मना लिया। जूता चुराई के रस्म के लिए अपनी सालियों को रणबीर ने एक लाख रुपए का लिफाफा दिया।रणबीर को शादी में ऐसा गिफ्ट मिला जो काफी चर्चा में है। यह उनकी सास सोनी राजदान ने दी है। गिफ्ट में आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद को एक घड़ी दी है, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। शादी में आने वाले मेहमानों को भी गिफ्ट मिला जो आलिया भट्ट ने दिया है। सभी मेहमानों को आलिया भट्ट ने कश्मीरी शॉल रिटर्न गिफ्ट किया है।

गुरुवार की सुबह आलिया भट्ट की हल्दी की रस्म की गई थी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक आलिया ने पारंपरिक चूड़ा पहनने की रस्म नहीं की। शादी में दुल्हन को चूड़ा पहनाया जाता है जिसे कम से कम 40 दिन या 1 साल तक पहनना जरूरी होता है। लेकिन आलिया को जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करनी है जो कि बॉलीवुड की वंडर वुमन गल गैडोट के साथ प्रोजेक्ट है। अब ऐसे में लंबे समय तक वह चूड़ा नहीं पहन सकेंगी।

शादी को संपन्न कराने वाले पंडित जी ने भी एक मजेदार किस्सा बताया। पंडित राजेश शर्मा ने हिंदुस्तान टाइम से बात करते हुए बताया कि दोनों की शादी पारंपरिक विधि से हुई है, जिसमें सारे रीति रिवाज का पालन किया गया। इस दौरान दूल्हा रणबीर कपूर और दुल्हन आलिया भट्ट ने सात कसमें भी खाए। जिनमें स्वस्थ बच्चा होना भी शामिल है। पंडित जी ने कहा कि कन्यादान की रस्म आलिया के पापा महेश भट्ट और मम्मी सोनी राजदान ने निभाई। वही सेहरा बांधने के दौरान बहना नताशा, रिद्धिमा, करिश्मा और करीना ने रणबीर को टीका लगाया। भाभी की रस्म श्वेता bachchan-nanda ने पूरी की।