प्रकाश झा ने बताया आखिर क्यों बड़े स्टार हमेशा बिजी रहते है गुटखा बेचने में- फ्री समय में बनाते है घटिया रीमेक

डेस्क : हाल के दिनों में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. इस पर प्रकाश झा ने खुलकर बात की। उन्होंने बड़े कलाकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सभी गुटखा बेचने में लगे हैं। ‘गंगाजल’, ‘अफरान’ और ‘राजनीति’ जैसी फिल्में बना चुके प्रकाश झा इन दिनों ‘मट्टो की साइकिल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। फिल्म में प्रकाश झा हैं। यह 16 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। हाल के दिनों में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. इस पर प्रकाश झा ने खुलकर बात की। उन्होंने अपना गुस्सा बड़े कलाकारों पर भी निकाला। प्रकाश झा कहते हैं, ”अच्छे निर्देशकों और लेखकों की कमी नहीं है लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जाता.”

प्रकाश झा ने गुटखा का प्रचार कर रहे कलाकारों पर अपना गुस्सा जाहिर किया। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फिल्म के फ्लॉप होने से सितारे परेशान नहीं हैं. दैनिक भास्कर से बात करते हुए प्रकाश झा कहते हैं कि जैसा कि पिछले छह महीने से चल रहा है, उन्हें दर्शकों का रिएक्शन समझ नहीं आ रहा है. सितारे इन दिनों हमारी जगह गट रिंच बेच रहे हैं। वह कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं। अगर उनके पास समय होता है, तो वे रीमेक के अधिकार लेते हैं और इसे बनाते हैं। उन्हें परवाह नहीं है। आप देखिए हम कैसी शिक्षा दे रहे हैं। तमाम बड़े सितारे गुटखा बेच रहे हैं. उसी में फंसा हुआ है उसका जीवन। उसे सोचने की जरूरत है नहीं तो उसे स्टार बनाने वाले लोग उसे डुबो देंगे।

‘दक्षिण में प्रयोग’: साउथ की फिल्मों के चलने पर प्रकाश झा ने कहा, ‘कम से कम वे एक्सपेरिमेंट तो कर रहे हैं। नई कहानियां गढ़ी जा रही हैं और क्षेत्रीय सिनेमा में ऐसा हमेशा होता आया है। दक्षिण में ही नहीं, बंगाली है, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ है। हमारे यहां ऐसा नहीं है। अच्छे निर्देशक और लेखक कौन हैं उनसे कोई नहीं पूछ रहा। ‘आश्रम’ के सभी सीजन रहे हिट: प्रकाश झा के वेब सीरियल ‘आश्रम’ ने खूब वाहवाही बटोरी। वह निर्माता और निर्देशक हैं। ‘आश्रम’ में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं। श्रृंखला के 3 सीज़न हो चुके हैं और तीनों सफल रहे।