एंबुलेंस में देरी हुई, इसलिए बीमार युवक को बुल्डोजर के जरिए भेजा अस्पताल, देखिए वीडियो

डेस्क : यह भी गंभीर बात है कि कटनी जिला अस्पताल परिसर में खड़ी लाखों रुपये की एंबुलेंस धूल खा रही है. हालांकि सड़क हादसे में घायल युवक को एंबुलेंस नहीं मिल पाई। उनका बुलडोजर का वीडियो भी वायरल हो गया है। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लाखों दावे करने के बावजूद कहीं न कहीं हकीकत सामने आती है।

ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के कटनी जिले में देखने को मिला। जहां बरही खतौली रोड पर दो बाइकों की टक्कर हो गई, लेकिन जब इलाज के लिए एंबुलेंस की जरूरत पड़ी तो घंटों फोन करने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंच सकी. घायलों की बिगड़ती हालत देख राहगीरों ने मरीज को जेसीबी की बाल्टी में लादकर अस्पताल पहुंचाया। जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

यह भी गंभीर बात है कि कटनी जिला अस्पताल परिसर में खड़ी लाखों रुपये की एंबुलेंस धूल खा रही है. मरीजों का समय पर इलाज सुनिश्चित करने के लिए सांसद विवेक तन्खा द्वारा एंबुलेंस मुहैया कराई गई थी, लेकिन वह कई महीनों से जाल के अंदर खड़े होकर धूल खा रहे हैं। इस संबंध में सीएमएचओ प्रदीप मुदिया ने कहा, ‘मामला हमारे संज्ञान में आया है। बरही में एंबुलेंस नहीं है, इसलिए यह समस्या पैदा हुई। बड़ी, धीमरखेड़ा सहित स्लीमनाबाद को नई एंबुलेंस के लिए पत्र लिखा गया है जो जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगी। वहीं जिला अस्पताल में खड़े वाहनों में स्टाफ की कमी है, जिसे पूरा किया जाएगा.