Nana Patekar को नहीं भायी गदर 2 और जवान, कहा- देखा पर झेला नहीं गया

सनी देओल की फिल्म गदर 2 अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपने कदम जमाए हुए हैं। वहीं अब इस फिल्म को टक्कर देने के लिए शाहरुख खान की फिल्म जवान भी परदे पर रिलीज हो चुकी हैं। जहां गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर ली हैं।

वहीं अब जवान भी कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। ऐसे में इन दोनो ही फिल्मों को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर Nana Patekar ने अपनी राय कुछ ऐसी दी हैं, जो की इन फिल्मों के फैंस को शायद न भाए।

दरअसल नाना पाटेकर ने अपनी नई फिल्म वैक्सीन वॉर के ट्रैलर लॉन्चिंग के समय  मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जवान और गदर 2 फिल्म को लेकर भी अपनी राय दी। हालांकि यहां नाना पाटेकर ने किसी भी फिल्म का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी ये टिप्पणी हाल की सुपरहिट फिल्म जवान और गदर 2 ही बताई जा रही हैं।

इस ईवेंट के दौरान नाना पाटेकर Nana Patekar ने कहा की उन्होंने हाल ही में ऐसी फिल्म देखी जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी तगड़ा था, उस फिल्म ने खूब कमाई की, लेकिन इस फिल्म को जब वे देखने बैठे तो उनसे झेला नहीं गया।

यही नहीं नाना पाटेकर ने ये भी कहा की आज कल जो फिल्में बन रही हैं उन्हे दर्शकों को देखने के लिए मजबूर किया जा रहा हैं। इसके साथ ही नाना पाटेकर Nana Patekar ने ये भी कहा की अब 5 से 10 फिल्मों को देखने के बाद लोग उनकी कमियों को नजरअंदाज करना सिख गया हैं।

वे उस फिल्म को कमियों के साथ ही पसंद करने लगे हैं। लेकिन जब वैक्सीन वॉर जैसी फिल्में आती हैं तो लोगों को समझ आता है की जो फिल्में वे देख रहे हैं, उनमे और ऐसी फिल्मों में क्या फरक हैं। यही एक अच्छी और बुरी फिल्म के बीच का फरक होता हैं।