धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का छलका दर्द -बोली मेरे खुद के बेटे मुझे अब अहमियत नहीं देते

डेस्क : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित 1990 के दशक में काफी प्रचलित थी। बता दें कि वह एक के बाद एक जबरदस्त फिल्में करती थी, जिसके चलते वह लाखों दिलों की धड़कन बन गई थी। लोग उनको धक-धक गर्ल के नाम से जानने लगे थे, बता दें कि अब वह टीवी रियल्टी शो पर जज बन कर आती हैं। ऐसे में जब वह “डांस दीवाने” शो को जज कर रही थी तो काफी भावुक हो गई थी। बता दे कि डांस दीवाने शो 2018 में टीवी पर आता था।

ऐसे में कई कंटेस्टेंट उसमें डांस करते नजर आते थे। माधुरी दीक्षित उनके डांस परफॉर्मेंस की तारीफ करती थी। इसी बीच एक कंटेस्टेंट अपनी माँ से काफी दूर रहता है। उसने अपनी मां के लिए डांस किया था और कहा था की मुझे अपनी मां से दूर रहना पड़ता है जिसके चलते प्रैक्टिस के दौरान मुझे अपनी मां को नजरअंदाज करना पड़ता है। यह बात जैसे ही माधुरी ने सुनी तो उनकी आंखों से आंसू छलक गए और उन्होंने अपने दिल का हाल कह सुनाया। माधुरी दीक्षित ने कहा कि जब मैं छोटी थी, तो मैं भी अपनी मां की बात नहीं सुनती थी। लेकिन जब मैं खुद मां बन गई तो देखती हूँ की मेरे बेटे मुझको कभी-कभी इग्नोर कर देते हैं। मुझे बहुत बुरा लगता है, आगे उन्होंने कहा की जब आप एक माँ बन जाते हो तो आप इन चीजों को समझते हो।

सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित अक्सर ही अपने परिवार के संग तस्वीर शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने परिवार के साथ एक फोटो डाली थी, जिसमें उनका बेटा ग्रेजुएट होता हुआ नजर आ रहा है, माधुरी ने लिखा की उनके और राम के लिए यह एक प्राऊड मोमेंट है। बता दें कि उनके बेटे आरिन ने बढ़िया परफॉर्मेंस देते हुए हाई स्कूल पास कर लिया है। ऐसे में उनको हर जगह तारीफ सुनने को मिल रही है। कई लोगों ने उनको बधाइयां दी हैं।

Comments are closed.