73 वर्ष की आयु में ड्रीम गर्ल के हैं इतने पेशे, 5 कपूर के साथ काम करने के बाद आज कैसे पहुंची राजनीति में ? जानिए हेमा मालिनी को करीब से

डेस्क : ड्रीम गर्ल यानी कि बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी, अब 73 साल की हो चुकी है। 73 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती बरकरार है। जब वह मात्र 14 वर्ष की थी तो उन्होंने फिल्मों में एंट्री मार दी थी।

Hema Malini (Creator) - TV Tropes

शुरुआती दिनों में वह दक्षिण भारत की फिल्मों में काम करती थी। उन्होंने अपनी सबसे पहली फिल्म तमिल भाषा में की थी जिसका नाम इंदु साथियम था।

Hema Malini - Wikipedia

आज के समय में हेमा मालिनी के पास लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड है, साथ ही साथ उनको पद्मश्री अवार्ड भी दिया गया है। आज हम आपको हेमा मालिनी से जुड़ी कुछ खास बात बताएंगे जो शायद ही आपको मालूम हो।

Hema Malini: You have become a prisoner in the hands of your own children!  | Hindi Movie News - Times of India

जैसा कि हमने कहा कि उन्होंने काफी कम उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। मात्र 14 वर्ष की आयु में किसी के लिए इतना बड़ा काम करना आसान बात नहीं होती लेकिन उन्होंने इंदु साथियम नाम की फिल्म में 1965 में काम किया था हालांकि यह रोल काफी छोटा था। उस वक्त सभी लोग हेमा मालिनी के बारे में जानने लग गए थे।

हेमा मालिनी ने किया राजनीति छोड़ने का फैसला? | Hema Malini has decided to  quit politics? - Hindi Filmibeat

हेमा मालिनी को उनकी पहली फिल्म से निकाल दिया गया था। दरअसल हुआ यह था कि हेमा मालिनी को जिस फिल्म में रखा गया था उस फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो गई थी, लेकिन अचानक ही तमिल डायरेक्टर श्रीधर ने कहा कि इतनी दुबली पतली हीरोइन फिल्मों में काम नहीं कर सकती जिसके बाद हेमा मालिनी अवसाद का शिकार हो गई थी।

Madhoo Shah: I keep telling Hema Malini ji and Esha Deol that we have to do  something together | Hindi Movie News - Times of India

हेमा मालिनी ने अपनी पहली हिंदी फिल्म राज कपूर के साथ की थी। उनकी पहली फिल्म का नाम सपनों का सौदागर था। उस वक्त राज कपूर ने हेमा मालिनी और अन्य लड़कियों को अपने स्टूडियो में बुलाकर कहा था कि हेमा मालिनी बहुत आगे जाएगी। बता दें कि राज कपूर को हेमा मालिनी का ऑडिशन बहुत पसंद आया था।

hema malini ka dream Girl se lekar rajniti tak ka safar (8) -

हेमा मालिनी बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री रही है जिन्होंने 5 कपूर के साथ काम किया है, इन पांच कपूर में सबसे पहले नाम आता है राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर का। अब आप सोच रहे होंगे कि हेमा मालिनी सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में ही राज कर चुकी हैं तो आपको बता दें कि हेमा मालिनी एक अदाकारा के साथ साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, भरतनाट्यम डांसर और एक पॉलिटिशियन भी है।