कैसे एक कुख्यात नक्सली से बॉलीवुड के दिग्गज हीरो बने मिथुन चक्रवर्ती ?

डेस्क : बॉलीवुड हिंदी सिनेमा के लिए प्रसिद्द है पर बॉलीवुड में कुछ ऐसे लोग भी थे जिनका अतीत काफी रोचक रहा है। आपको बतादें की बॉलीवुड का एक ऐसा भी अभिनेता है जो पहले नक्सली आंदोलन से जुड़ा रहा था ,और वो नाम कोई और नहीं हिंदी सिनेमा के डिस्को डांसर Mithun Chakraborty है।

कभी नक्सल विचारधारा के साथ थे BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती, बंगाल पुलिस के  भगोड़े भी रहे - Trending AajTak

पश्चिम बंगाल में जब कम्युनिस्ट की लहर चल रही थी तो मिथुन भी उन युवाओं में से एक थे जो नक्सली आंदोलन का हिस्सा बने। मिथुन का जन्म 16 जुलाई 1950 को एक निम्न मध्यमवर्गीय बंगाली परिवार में गौरंगा के रूप में हुआ था जिन्होंने अपना नाम बदलकर “मिथुन” रखा था।

लेकिन एक बार नक्सली आंदोलन का हिस्सा में शामिल रहे मिथुन को पुलिस की कार्रवाई के कारण छिपना पड़ा और काफी समय तक शहर छोड़ कर भागना पड़ा।बंगाल छोड़ कर जाने के बाद वो मुंबई चले गए जहां उनकी पूरी दुनिया हीं बदल गई और फिल्म इंस्टीटूट में दाखिला ले लिया और उसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री में छा गए थे। मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में मृणाल सेन निर्देशित फिल्म मृगया से डेब्यू किया था।

Mithun Chakraborty bday special

कम ही लोग जानते हैं कि मिथुन ने एक हीरो के रूप में सबसे अधिक फिल्मों में अभिनय करने का रिकॉर्ड बनाया था। 1998-1999 में लगभग 30 रिलीज़ के साथ, अभिनेता लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन पर छाए रहे। एक साल में इतनी सारी फिल्में एक साथ रिलीज होने के साथ, कई बार उनकी अपनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराती हैं। वह अमिताभ बच्चन के बाद दूसरे सबसे अधिक पैसा कमाने वाले अभिनेता भी बने और उस समय के सबसे अधिक करदाता भी थे।

Comments are closed.