शोले फिल्म के सेट पर एक दिन में 80 कप चाय पीते थे गब्बर – चाय की लत के चलते सेट पर बांधनी पड़ गई थी भैंस

डेस्क : बॉलीवुड इंडस्ट्री में गब्बर के नाम से मशहूर अमजद खान अपनी बारी भरकम आवाज और बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते थे। आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें और उनकी कलाकारी के नमूने लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताने वाले हैं जो शायद ही आपको पता होंगे।

The best Sholay character? VOTE! - Rediff.com movies

ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि उनको एक्टिंग से इतना प्यार था कि मात्र 11 साल की उम्र में उन्होंने नाज़नीन नाम की फिल्म की थी। इसके बाद उन्होंने 17 साल की उम्र में “अब दिल्ली दूर नहीं” में काम किया था। धीरे-धीरे उनकी उम्र बढ़ती गई और उनका एक्टिंग का तजुर्बा भी बढ़ता चला गया, जिसके बाद 1975 में शोले नाम की फिल्म की। शोले फिल्म करने के बाद उनके करियर में चार चांद लग गए, आज के समय में लोग उनको काफी अच्छे से जानते हैं। ऐसे में उनके शोले फिल्म के डायलॉग भी काफी मशहूर हैं जैसे “जो डर गया सो मर गया”- “तेरा क्या होगा कालिया”

Amjad Khan And Shehla Khan Love Story

अमजद खान को चाय पीने की बहुत ज्यादा लत थी। वह एक्टिंग के साथ-साथ खूब चाय पीया करते थे। वह दिन में कम से कम 80 कप चाय पीते थे, उनके कैंटीन स्टाफ पृथ्वी उनके चाय की डिमांड पूरी नहीं कर पाता था। जिसके चलते उनको काफी दूर जाना पड़ता था। दूध के चक्कर में उन्होंने सेट पर ही भैंस बंधवा दी थी।

8 Villain ideas | villain, vintage bollywood, bollywood actors

इतना ही नहीं अमजद खान ने शहला नाम की लड़की से विवाह किया था। जब वह पहले से मिलने गए थे तो उनकी उम्र मात्र 14 साल थी, ऐसे में अमजद ने कहा था कि तुम जल्द ही बड़ी हो जाओ तो मैं तुमसे शादी कर लूंगा। शादी के दौरान अमजद की माँ रिश्ता लेकर शहला के घर पर पहुंची थी, बता दें कि इस दौरान शेहला स्कूल में पढ़ा करती थी।

किस्सा: जब चाय ना मिलने पर गब्बर ने शूटिंग के सेट पर कर दी थी ये हरकत,  हैरान हो गए थे लोग - Entertainment News: Amar Ujala

अमजद खान “द ग्रेट गैंबलर” नाम की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से गोवा जा रहे थे। यह बात 1986 की है उन दिनों उनका एक्सीडेंट हो गया था और उनकी पसली कि तेरा हड्डियां टूट गई थी, जिसके चलते वह कोमा में चले गए थे लेकिन 1994 में वे रिकवर हो गए और 52 साल की उम्र में उनका वजन इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।