पान मसाले का एड करने पर अमिताभ बच्चन ने मांगी माफ़ी बोले पैसे मिलते हैं तो करना पड़ता है – यूजर्स ने किया ट्रोल

डेस्क : बोलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री किसी न किसी विवाद की शिकार हो जाते हैं। इस वक्त बॉलीवुड सितारों की इतनी ज्यादा फॉलोइंग है कि कोई ना कोई उनके खिलाफ आवाज उठा ही देता है। कुछ इसी प्रकार से अब बॉलीवुड के महान कलाकार अमिताभ बच्चन को इंटरनेट पर तीखी बातें सुननी पड़ रही है। हाल ही में अमिताभ बच्चन में पान मसाले का एक ऐड किया था। इस ऐड के चलते उनको आलोचना झेलनी पड़ रही है, बता दें कि अमिताभ बच्चन ने पान मसाले का ऐड रणवीर सिंह के साथ किया था।

ऐड के चलते अब उन्हें ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया अकाउंट पर ही अपने पिता जी द्वारा रचित कविताओं को शेयर करते हैं और समय-समय पर लोगों को सकरात्मक दिशा देने को प्रेरित करते हैं। इसी क्रम में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लैटफॉर्म पर एक पोस्ट किया, “जिसमें उन्होंने लिखा एक घड़ी खरीद कर हाथ में क्या बांध ली वक्त पीछे ही पड़ गया” इस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि “प्रणाम सर एक बात पूछनी है, ऐसी क्या जरूरत पड़ गई जो आपको पान मसाला बेचना पड़ा, ऐसे में अब क्या फर्क रह गया आप में और उन टटपुँजियों में अब क्या फर्क रह गया है “

ऐसे में अमिताभ बच्चन ने जवाब देकर यूजर को फटकार लगाई कि जो भी व्यक्ति काम करता है, या पैसा कमाता है उसके लिए टटपूंजी शब्द इस्तेमाल करना अच्छा नहीं है। हमारे किसी भी उद्योग से जुड़ा कोई शख्स आपके इन शब्दों से प्रभावित नहीं होता। आगे अमिताभ बच्चन ने लिखा कि यह काम करने से सिर्फ हमें ही धन नहीं मिलता है, बल्कि हमारे साथ अन्य कर्मचारी भी काम करते हैं, जिनकी जेब में पैसा आता है। इसकी वजह से उनका घर चलता है। ऐसे में आपको एक टटपूंजी शब्द कहना बिल्कुल भी शोभा नहीं देता।

अक्सर ऐसा होता है कि जब बॉलीवुड सितारों से पूछा जाता है कि वह शराब और तमाकू का एडवर्टाइज क्यों करते हैं तो उनके पास कोई खास उत्तर नहीं होता, कुछ ऐसा ही प्रियंका चोपड़ा के साथ हमने देखा था। एक्ट्रेस का कहना था कि हम इस तरह के विज्ञापन जरूर करेंगे। यदि किसी को सामान खरीदना है तो खरीदे, ना खरीदना है तो ना खरीदें।