बिजली में आत्मनिर्भर बना बिहार, UP- झारखंड समेत इन राज्यों को करेगा सप्लाई, जानिए

न्यूज़ डेस्क: बीते दिनों देश में बिजली किल्लत की स्थित बनी हुई थी। ऐसे में सरकार द्वारा इससे उबरने के लिए कई सफल प्रयास किया गया। इसी कड़ी में भारत की सबसे बड़ी बिलजी उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली बिजली परियोजना नबीनगर पावर जनरेटिंग कंपनी बनकर तैयार हो गया है। इसमें 1980 मेगावाट बिधुतीय उत्पादन होगा। वहीं राज्य को 1683 मेगावाट बिलजी कम दाम में मिलेगा, जिससे हर साल 150 करोड़ रुपये तक बचेंगे। बता दें कि प्रोजेक्ट की तीसरी यूनिट के सिंक्रोनाइजेशन के बाद तीसरी यूनिट का ट्रायल रन बीती रात से शुरू हो गया है।

ट्रायल सफल होने के बाद बिलजी का व्यवसायिक उत्पादन किये जाने लगेगा। मलूम हो कि इस परियोजना में 660-660 मेगावाट की कुल 3 इकाइयां हैं जिनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इन इकाइयों के निर्माण की लागत 19400 करोड़ से अधिक है। इस समय इस परियोजना की दो इकाइयों से 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जिसमें बिहार को 1122 मेगावाट बिजली मिलती है। इस परियोजना से पैदा होने वाली कुल बिजली का 85 फीसदी बिहार को, उत्तर प्रदेश को 10 फीसदी, झारखंड को 4 फीसदी और सिक्किम को 1 फीसदी बिजली मिलती है।

देश का प्रथम सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी से बना पावर परियोजना से बिहार बिजली के संबंध में पूर्णरूप से आत्मनिर्भर हो जायेगा। वहीं बिहारवासियों को बिजली सस्ती भी मिलेगी। यह परियोजना अत्याधुनिक संयंत्र से तैयार किया गया है। इससे प्रदूषण न फैले इसका अधिक ध्यान रखा गया है।