Lockdown 3.0 में हो सकेंगी शादियां, केंद्र सरकार जारी की एडवाइजरी

डेस्क : देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और इसको देखकर सरकार ने लॉकडाउन की तिथि को भी बढ़ा दिया है , लोकडाउन फिर से 14 दिनों के लिए बढ़ गया है और अब लोगों को 17 मई का इंतजार है हालांकि इस लोक डाउन के तीसरे चरण में पूरे देश को 3 जोन में विभाजित कर दिया है पहला , रेड जोन दूसरा है ऑरेंज और तीसरा है ग्रीन जोन इसकी जानकारी शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने दी। गृह मंत्रालय की ओर से नई एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है जिनमें तीनों जनों के लिए अलग-अलग रियायतें मौजूद है। आपको बता दें कि रेड जोन में 130 जिले ऑरेंज जोन में 284 और ग्रीन जोन में लगभग 319 जिले शामिल है।

इस लोकडाउन में कुछ परिवारों के लिए ज्यादा समस्या खड़ी हो गई है जिनके घर पर शादी जैसे शुभ कार्यक्रम होने थे लॉक डाउन 3.0 के अंदर सरकार ने शादी ब्याह के लिए भी नई एडवाइजरी जारी करी है अगर किसी भी घर में शादी होती है तो उस समारोह में 50 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं रहेंगे इस एडवाइजरी में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सिर्फ और सिर्फ 50 लोगों के भीतर ही वर पक्ष और वधू पक्ष मिल सकते हैं परंतु अब देखना यह होगा कि देश में अगर शादियां होती है तो वह इस नियम को कितना मानती हैं और कितना पालन करते हैं वहीं अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसमें 20 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं है और इस दौरान उन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी भरपूर ख्याल रखना है।

यह लोकडाउन का चरण 14 दिन तक बढ़ गया है और इसमें ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में बड़ी पाबंदियों को भी हटा दिया गया है, इसमें ई-कॉमर्स कंपनियों पर जो भी पाबंदियां लगाई थी वह हटने का ऐलान कर दिया गया है अबे कॉमर्स कंपनी अपने सामान की डिलीवरी वापस चालू कर चुकी है परंतु यह सुविधा रेड जोन के इलाकों में अभी चालू नहीं हुई है आपको बता दें कि इतना ही नहीं बस डिपो में भी सिर्फ 50% यानी कि आधे ही कर्मचारी काम कर सकेंगे और आपको बता दें कि बसों का संचालन सिर्फ जिले के अंदर ही सीमित रहेगा जिले के बाहर बसे नहीं जा सकती हैं।