लॉक डाउन के बीच बिहार के लिए आज फिर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें होगी रवाना, जानिये कहां से खुलेगी यह दोनों ट्रेनें

डेस्क : बिहार के बाहर फंसे जितने भी लोग हैं वह घर वापसी के लिए परेशान ना हो क्योंकि अब उनके लिए ही स्पेशल ट्रेनें चल पडी हैं जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन थोड़ी ही देर में पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली है इसके बाद बिहार के लिए दो और श्रमिक स्पेशल ट्रेने आज शाम को खुलने जा रही हैं। बिहार राज्य के लिए आज दो और श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हो जाएँगी। पहले केरल के एर्नाकुलम और तिरूर से यह दोनों ट्रेनें खुलेंगी और बताया जा रहा है कि केरल के एर्नाकुलम से दानापुर के लिए शाम को 6:00 बजे एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलेगी वही तिरूर से 5:30 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेगी यह दोनों की दोनों ट्रेनें दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

लॉक डाउन में पहली बार पैसेंजरों को लेकर ट्रेन चंद ही समय में बिहार पहुंचने वाली है जयपुर से ट्रेन स्पेशली बिहारियों के लिए चल रही है जो जयपुर से पटना तक तय हुई है इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है इस ट्रेन में 24 डिब्बे हैं और तकरीबन 11 सौ यात्री बैठे हुए हैं साथ ही साथ जिले में कोरेंटिन की भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है पूरे पटना जिले में 99 कैंटीन सेंटर तैयार करे गए हैं यहां पर सभी मजदूरों को 21 दिन तक कोरेंटिन कर दिया जाएगा उसके बाद अगर पटना के सदर की बात करें तो 7 कोरेंटइन सेंटर वहां पर बनाए गए हैं जिनमें गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय, कमल नेहरु विद्यालय, कॉमर्स कॉलेज पटना, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल पटना और राजेंद्र नगर बालक उच्च विद्यालय मौजूद है।

जितने भी लोग बाहर से पटना पहुंचेंगे उनको सबसे पहले मेडिकल स्क्रीनिंग करवाई जाएगी जिसके लिए दानापुर जंक्शन के ठीक बगल में ही 1 हाई स्कूल स्थित है जिसका नाम रेलवे हाई स्कूल से प्रचलित है वहां पर स्क्रीनिंग सेंटर बनवाया गया है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि कोटा सहित अन्य राज्यों से पहुंचने वाले छात्रों को कोरेंटिन सेंटर में नहीं रखा जाएगा बल्कि उनको होम कोरेंटिन कर दिया जाएगा और यह सभी छात्र होम कारण्टीन में 21 दिनों तक के लिए रहेंगे।