बिहार में आज से शुरू होगा टीकाकरण का महाभियान, सीएम नीतीश करेंगे शुभारंभ

न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका के बीच सीएम नीतीश ने बिहार भर में महा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। बता दे की इस अभियान के तहत पूरे बिहार में अगले छह माह में छह करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। आज सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस अभियान का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि 21 जुन से शुरू होने जा रहे इस महाभियान के तहत छह करोड़ लोगों को टीका देने के लक्ष्य को पाने के लिए हर दिन 3.30 लाख के करीब टीकाकरण करना होगा। साथ ही राज्य में सघन टीकाकरण अभियान चलाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की गई है। जिला से प्रखंड तक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। हर वर्ग और समूह के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। साथ ही इस संबंध में राज्य स्तर से सभी जिलाधिकारी को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। हर गांव, गली, मोहल्ले को इस महाभियान से जोड़ने की तैयारी है। छह हजार से अधिक स्थायी और अस्थायी केंद्रों पर राज्यवासियों को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसी के मद्देनजर बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आज 21 जून को शाम 4 बजे 6 महीना 6 करोड़ कोविङ-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। ‌ जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ लाइव वेब-कास्टिंग द्वारा किया जाना है। इसी क्रम में जिले में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सभी एसडीओ , वीडीयो, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को ससमय आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।