बिहार में आज होगा अनलॉक-2 की घोषणा, CMG की बैठक में लिया जाएगा फैसला

डेस्क : बिहार में अनलॉक 1 की मियाद आज पूरी हो जाएगी । सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में लगातार कोरोना के नए मामलों में गिरावट आ रही है। रिकवरी दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है।अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं, कि सरकार 16 जून से अनलॉक 2 को लेकर नए नियमों की घोषणा किया जा सकता है। 16 जून से किस तहर की छूट दी जाए और क्या-क्या खुले रहेंगे। इसको लेकर सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ‌की बैठक होनी थी। लेकिन, किसी कारणवश नहीं हो पाया । ऐसा माना जा रहा है। आज हर हाल में यह बैठक होगी और सरकार यह फैसला करेगी कि 16 जून से बिहार में अनलॉक 2 का स्वरूप क्या हो ?

सीएम नीतीश खुद लिए थे जायजा: बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद राजधानी पटना का जायजा लिया था । इस दौरान लोगों के मास्क नहीं पहनने और उनकी लापरवाही पर चिंता जताई थी। सीएम ने लोगों से अपील की थी कि संक्रमण नहीं फैले । इसलिए मास्क जरूर लगाएं और नियमों का पालन करें।बिहार में इन दिनों अल्टरनेट डे पर दुकानें एक दिन बीच करके दुकानें खुल रही हैं। फिलहाल नाइट कर्फ्यू का भी दौर जारी है। सरकार ने बाजार खोलने के लिए सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक का वक्त तय किया है। छूट के तहत 50 फ़ीसदी कर्मियों के साथ सरकारी और निजी ऑफिस काम कर रहे हैं। ऐसे में सबको इस बात का इंतजार है कि आगे छूट का दायरा कैसे बढ़ाया जाएगा।