भारत में कोरोनावायरस वैक्सीन का ट्रायल पूरा, अब बाकी के राज्यों में होगा ह्यूमन ट्रायल

डेस्क : पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जहां यह देखा गया है कि पिछले 24 घंटे में 83 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे भारत में 39980 लोग अब इस वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं। पिछले कुछ समय में कोरोना से मरने वाले लोगों के आंकड़ा के साथ-साथ कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा में भी काफी उछाल देखा गया है। जहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या ने रविवार को एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस सारी स्थितियों के बीच भारत में कोरोनावायरस की वैक्सीन बनने की होड़ भी तेज हो गई है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक डॉक्टर द्वारा यह आश्वस्त किया गया है कि कोरोनावायरस वैक्सीन का सेफ्टी ट्रायल पूरा हो चुका है, जहां अब इसके बाद असल में इसका ट्रायल चंडीगढ़ के 40 मरीजों के साथ साथ दिल्ली एम्स और भोपाल की एम्स में भी किया जाएगा।

आपको बता दें कि जिन जगहों पर यह वैक्सीन का ट्रायल होने जा रहा है यह तीनों ही शहर और केंद्र शासित प्रदेश फिलहाल रेड जोन की श्रेणी में है। जहां संक्रमित लोगों की संख्या काफी रूप से बढ़ी हुई हैं।

मुंबई और गुजरात की हालत गंभीर वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो लगातार संक्रमण और मौत का आंकड़ा गुजरात और महाराष्ट्र में नजर आ रहा है, जिसकी स्थिति अब दिन प्रतिदिन चिंताजनक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 790 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद पीड़ितों की संख्या 12000 के पार चली गई है। वहीं गुजरात की बात करें तो यहां पर 5000 से भी ज्यादा लोग कोरोना की गिरफ्त में है। इसके बाद तीसरे स्थान पर दिल्ली आता है, जहां 1 दिन में 384 केस आने के बाद यहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4000 के पार हो चुकी है।