बेगुसराय लाइव में ग्लोकल हॉस्पिटल बेगूसराय के डॉक्टरों से जानेंगे पूरी जानकारी – कोरोना काल मे क्या करें क्या न करें

डेस्क : कोरोना आपदा के समय इस बीमारी से जुड़ी बातें भी सोशल मीडिया पर खूब आ रही हैं। व्हाट्सएप्प, फेसबुक और हर जगह कोरोना के लक्षण, इलाज़ और इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में लोग जानकारी प्रसारित कर रहे हैं। इस जानकारी के अत्यधिक प्रसारण के चलते बहुत सी गलत बातें, अफवाह और भ्रामक बातें भी फैल रही हैं।

जिले के प्रतिष्ठित गलोकल अस्पताल के चिकित्सकों ने जनता से सीधा संवाद करने की व्यवस्था की है। 6 मई को दोपहर 2 – 3 बजे दोपहर को आप फेसबुक लाइव कार्यक्रम में अपने सवाल जाने माने न्यूरोविशेषज्ञ डॉ शम्भू कुमार, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ रूपक कुमार, लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभाकर ठाकुर, सर्जन डॉ चंदन कुमार, पैथोलोजिस्ट डॉ निधि गुप्ता और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश चौधरी से पूछ सकेंगे।

Glocal

चिकित्सकों ने सामूहिक रूप से बताया कि कोरोना से बचाव ज़रूरी है पर पहले से रोग ग्रसित लोगों का इलाज न करा पाना भी प्राण घातक है। हृदय रोगी, ब्लड प्रेशर रोगी, किडनी के मरीज़, स्ट्रोक / लकवा या मिर्गी के मरीज़ और अन्य कई मरीज़ इस लॉकडौन मे अपना इलाज नही करा पाने की वजह से काफी गंभीर हालत में अस्पताल पहुँच रहे हैं। हर रोज़ करीब 2-3 मरीज़ मृत अवस्था मे अस्पताल पहुँच रहे हैं। इन विकट परिस्थितियों को देख कर चिकित्सकों ने ये निर्णय किया है कि वो अपने जिला वासियों से सीधा संवाद करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे।

बताते चलें कि ग्लोकल अस्पताल 24 घँटे सभी आपातकाल इलाज़ केलिए खुली रहती है और संक्रमण रोकने के उच्चतम व्यवस्ता भी की गई है। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से अस्पताल के डायरेक्टर डॉ नीरज झा ने बताया कि लॉकडौन के समय मे बेगूसराय के रेड जोन में होने की वजह से मरिजों को पटना में भर्ती से मना कर दिया जा रहा है और रोज़ करीब 2 मरीज़ पटना से लौट कर आ रहे हैं। ऐसे में अस्पताल को और बेहतर ढंग से चलाने की ज़िम्मेदारी है। बंदी की वजह से अस्पताल कर्मियों का अस्पताल तक आना भी कठिन है पर इन 40 दिनों में अस्पताल की सेवा सुचारू रूप से चली है और 200 से अधिक मरीजों को भर्ती कर उनकी सेवा की गई है। सभी से निवेदन है कि फेसबुक लाइव कार्यक्रम से जुड़ कर अपना और घर वालों के सवाल पूछें और सतर्क एवम स्वस्थ रहें।