यात्रीगण ध्यान दें! बरौनी से मुंबई और अहमदाबाद के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, नोट कर ले टाइम टेबल..

Indian Railways: गर्मी छुट्टियों के दौरान रेल यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए भारतीय रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। इसी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के बरौनी जंक्शन से मुंबई और अहमदाबाद के लिए समर स्पेशल चलाने की घोषणा की गई है। इस दौरान मुंबई सेंट्रल से बरौनी तथा अहमदाबाद से दरभंगा एवं समस्तीपुर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल चलाया जाएगा।

गाड़ी सं.09061/09062 मुंबई सेंट्रल-बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल : यह गाड़ी 9 मई से 4 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 11 बजे खुलकर बुधवार को 22.55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं एवं गुरुवार को 00.10 बजे बक्सर, 1 बजे आरा, 2 बजे पाटलिपुत्र एवं 3 बजे हाजीपुर रुकते हुए 6 बजे बरौनी पहुंचेगी।

वापसी में 12 मई से 7 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.05 बजे हाजीपुर, 1 बजे पाटलिपुत्र, 1.40 बजे आरा, 2.40 बजे बक्सर एवं 5.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए रविवार को 18.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

गाड़ी सं. 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल : यह समर स्पेशल गाड़ी 09 मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 16.35 बजे खुलकर बुधवार को 20.05 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. 21.28 बजे बक्सर, 22.30 बजे आरा, 23.15 बजे दानापुर, 23.35 बजे पाटलिपुत्र एवं गुरुवार को 00.25 बजे हाजीपुर, 01.25 बजे मुजफ्फरपुर रुकते हुए 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

वापसी में 11 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर से 05.00 बजे खुलकर 06.00 बजे मुजफ्फरपुर, 7 बजे हाजीपुर, 07.55 बजे पाटलिपुत्र, 08.25 बजे दानापुर, 09.00 बजे आरा, 09.45 बजे बक्सर एवं 11.20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए शुक्रवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसमें द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

गाड़ी सं. 09421/09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद समर स्पेशल : यह समर स्पेशल 8 मई से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 16.10 बजे खुलकर मंगलवार को 21.30 बजे नरकटियागंज, 22.30 बजे रक्सौल, 23.35 बजे बैरगनिया एवं बुधवार को 00.30 बजे सीतामढ़ी, 01.05 बजे जनकपुर रोड रूकते हुए 02.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

वापसी में 10 मई से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 05.30 बजे खुलकर 06.15 बजे जनकपुर रोड, 07.15 बजे सीतामढ़ी, 08.18 बजे बैरगनिया, 09.10 बजे रक्सौल एवं 10.10 बजे नरकटियागंज रूकते हुए गुरुवार को 18.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।