घर के बेटों को खाना पड़ेगा Parle G नहीं तो होगी अनहोनी, जानिए क्या है सचाई

डेस्क : बिहार में त्योहारों के समय कई बार अपवाह फैली है। लोगों में आज भी अंधविश्वास की कमी नहीं है। अपवाहें फैली नहीं कि चारों ओर अफरा-तफरी मच जाती है। इस बार तो राज्य के सीतामढ़ी में जितिया में अजीबो-गरीब अपवाह फैल गई। इस बार का अपवाह अलग स्तर का था, क्योंकि जितिया पर्व को पार्ले जी बिस्किट से जोड़ दिया गया। दरअसल, सीतामढ़ी सहित बिहार के कई जिलों में जितिया पर्व के अवसर पर पार्ले जी जे जुड़े एक अपवाह फैला दी गई।

इसमें यह कहा गया कि जितिया व्रतियों के घर के सभी बेटों को पार्ले जी बिस्किट खाना है नहीं तो अनहोनी हो जाएगी। मालूम हो कि पुत्र ​की दीर्घ आयु, स्वास्थ्य और खुसी जीवन हेतु जितिया में माताएं कठिन निर्जला व्रत रखती हैं। दुकानों पर पार्ले जी खरीदने वालों की भीड़ अफवाह इतनी तेजी से फैली और इसका डर इतना खतरनाक था कि सभी दुकानों से पार्ले जी बिस्किट बिक गई, साथ ही ये होने से दुकानदारों की तो बल्ले बल्ले हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी भी लोग इस अफवाह को सच्च मान कर इस पर यकीन कर रहे हैं। सीतामढ़ी जिले सहित आस-पास के दरभंगा, मुज़फ़्फ़रपुर, मधुबनी में भी यह अफवाह फैल चुकी है। अफवाह कैसे और कौन फैलाई इसका पता अभी भी नहीं चल पाया है। परंतु इस अफवाह ने पार्ले जी बिस्किट की बिक्री बढ़ा दी। बतादें कि बृहस्पतिवार को काफी रात तक लोग पार्ले जी बिस्किट खरीदने के लिए दुकानों के चक्कर लगाते रहे। सबके दिमाग में बस इतना ही चल रहा था कि पार्ले जी खाने से अनहोनी नहीं होगी।