Purnia Airport का निर्माण कार्य जल्द होगा- दिल्ली से आई टीम ने किया सर्वे…
Purnia Airport : काफी समय से बिहार के पूर्णिया में चूनापुर हवाई अड्डा (Purnia airport) बनने को लेकर चर्चा चल रही थी। इस एयरपोर्ट को 52.18 एकड़ की जमीन मे बनाया जायेगा। लेकिन कुछ मुश्किलों की वजह से यह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था लेकिन हाल ही में पूर्णिया के पदाधिकारी कुंदन कुमार (Kundan Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया के हवाई अड्डे (Purnia airport) में आने वाली सारी परेशानियां दूर हो चुकी है, और जल्द ही अब हवाई अड्डे (Purnia Airport) के निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
दिल्ली से आई टीम ने किया सर्वे
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के पूर्णिया आगमन से एयरपोर्ट निर्माण से जुड़ी हर समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक के बाद दिल्ली से आई एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAI) ने पुर्णिया हवाई अड्डे (Purnia Airport) के निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं के लिए एक सर्वे किया इस सर्वे में जिस जमीन पर हवाई अड्डा बना है उस जमीन की तकनीकी जांच की गई और सभी समस्याओं को दूर किया गया। एएआई (AAI) के टीम के द्वारा लगभग 3000 डाटा प्वाइंट का संग्रह किया गया ताकि एक बड़ा और बेहतरीन डिजाइन बनाया जा सके।
हवाई जहाज कब भरेगा पूनिया एयरपोर्ट से उड़ान
24 अगस्त को चूनापुर हवाई अड्डे (Chunapur airport) के निर्माण के यह एक बड़ी बैठक की गई जिसमें पुर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport) अड्डे में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली से आई एयरपोर्ट अथॉरिटी (AAI) के द्वारा सर्वे करवाया जायेगा।
सर्वे के बाद कंसल्टेंट द्वारा कंटूर ग्रीड सर्वे (contour grid serve) रिपोर्ट तैयार की जायेगी और रिपोर्ट तैयार हो जाने के बाद उसे रिपोर्ट को AAI को सौंप दिया जाएगा इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी टीम हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू कर देगी।