चाचा बनने पर जश्न में डूबे Tej Pratap Yadav, खुशी से खूब बांटी मिठाई..

Tej Pratap Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर-परिवार में एक बच्ची के रूप में नये सदस्य का अब आगमन हुआ है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सोमवार की सुबह 9.53 पर एक तस्वीर ट्वीट कर एक बच्ची का पिता बनने की जानकारी दी. इसके बाद, लालू यादव परिवार समेत RJD कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ भी गई. तेजस्वी यादव जहां पिता बने. वहीं, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव अब चाचा बन गए हैं.

परिवार में बिटिया के आगमन होने के बाद लालू यादव परिवार समेत तमाम लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी भी मना रहे हैं. कैबिनेट मंत्री तेजप्रताप यादव बिहार विधानसभा में मिठाई खिला कर साथी विधायकों के बीच खुशी मनाते हुए देखे भी गए. उन्होंने कहा है कि घर में देवी का आगमन हुआ है, अब उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बने बेटी के पिता

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवर की सुबह बच्ची की फोटो के साथ Tweet करते हुए लिखा, ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार स्वरूप भेजा है. इसके बाद, उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी तेजस्वी यादव और बच्ची की फोटो के साथ एक के बाद एक दो Tweet भी किये. उन्होंने Tweet करते हुए लिखा, भाई और भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे.

तेजस्वी यादव के पिता बनने पर राजधानी पटना स्थित RJD कार्यालय में भी खूब मिठाइयां बटी. एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए राजद पार्टी के प्रवक्ता समेत तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की. इस शुभ मौके पर कोई खुद को दादा बनने की बधाई दे रहा था, तो कोई मौसी. RJD की प्रवक्ता सारिका पासवान ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि रमजान, नवरात्रि और छठ पूजा के पावन अवसर पर तेजस्वी यादव पिता बने, तो वहीं मैं भी मौसी बन गई. बिहार के तमाम RJD समर्थकों में खूब उत्साह है, और सभी इसको एक शुभ संकेत भी मान रहे हैं.