बिहार में इन 22 जिलो पर सुपर साइक्लोन का खतरा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

डेस्क : सुपर साइक्लोन तूफान का असर अब बिहार में भी नजर आने वाला है,जहां मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। यह तूफान बंगाल की खाड़ी से उठता हुआ विकराल रूप ले सकता है। 20 मई को हवा की रफ्तार लगभग 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकती है। वहीं बिहार की पूर्वी दिशा में सबसे ज्यादा बारिश और आंधी तूफान के आसार लगाए जा रहे हैं, जिस रफ्तार से तूफान के अनुमान लगाए जा रहे हैं वह बहुत ही घातक है जिससे आपकी टीन की मकान की छत उड़ सकती है और कई तरह से पर्यावरण को भी नुकसान हो सकता है।

इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है और पूरी तरह से अपने घर के खिड़की दरवाजे को बंद रखे।

बिहार के इन 22 जिलों पर खतरा : बिहार के अधिकांश जिलों में सुपर साइक्लोन का कहर देखने को मिल सकता है, जिसमें नॉर्थ ईस्ट बिहार और नॉर्थ सेंट्रल बिहार शामिल है। इन जिलों में शिवहर,समस्तीपुर, लखीसराय, नवादा, बेगूसराय,शेखपूरा, नालंदा, गया, पटना, पूर्णिया, सहरसा, किशनगंज, अररिया, सुपौल, वैशाली,दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सिवान और पूर्वी चंपारण शामिल है।

वहीं मौसम विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि नॉर्थ ईस्ट बिहार जैसे सुपौल, मधेपुरा किशनगंज, सहरसा और पूर्णिया में भारी बारिश होने की संभावना है। यह चक्रवर्ती तूफान अगले 12 घंटे में बहुत ही भीषण और विकराल रूप में तब्दील हो सकता है। इसलिए मौसम विभाग की ओर से लोगों को घर में रहने की अपील की गई है और बिहार के कई हिस्सों में आंधी तूफान के साथ तेज बादल गर्जन की संभावना है और खराब मौसम भी नजर आ सकते हैं।