बिहार : इन 13 जिलों में मिले 96 कोरोना पॉजिटिव, कोविड-19 का आंकड़ा 1500 के पार

डेस्क : बिहार के 13 जिलों में मंगलवार को अबतक कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की कुल संख्‍या 1519 तक पहुंच गई है। सभी 38 जिले अबतक कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। 517 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अस्‍पताल से घर लौट चुके हैं। राज्‍य में अबतक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अब तक 96 नए मामले मिले हैं.

नए मिले 24 मामलों में बिहार के कटिहार से 13, कैमूर से 5, भागलपुर से 3, पटना, सुपौल और जमुई से 1-1 मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नए मिले 53 मामलों में से 30 जहानाबाद से, 12 बेगूसराय से, 4 औरंगाबाद से, 3 अरवल से, 2 भागलपुर से, बक्सर और नवादा से 1-1 मामले मिले हैं.