Bihar Board की बड़ी चूक! ग‌र्ल्स सेंटर पर लड़कियों के बीच अकेला परीक्षा दे रहा छात्र, जानें- पूरा मामला..

न्यूज़ डेस्क : बिहार अपने शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है। इस बार शिक्षा महकमे ने तो सभी को अपने ऊपर हंसने को मजबूर कर दिया है। दरअसल, यह मामला आदर्श मध्य विद्यालय ऊंटा में इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले गुलशन कुमार से जुड़ा है। इस छात्र के एडमिट कार्ड पर जेंडर ही परिवर्तन कर दिया गया है। मतलब गुलशन कुमार के एडमिट कार्ड पर मेल की जगह फीमेल कर दिया है। ऐसे में इस छात्र को एकेले गर्ल्स सेन्टर पर परीक्षा देने के लिए बैठाया गया। जिससे छात्र असहज जान पर रह है। इक्कील उच्च विद्यालय के इस छात्र के एडमिट कार्ड पर सब कुछ सही के परंतु लिंग वाले बॉक्स में मेल की जगह फीमेल भरा हुआ है। जिससे छात्र काफी परेशान है।

परीक्षार्थी ने कहा मैंने नहीं की चूक : छात्र गुलशन कुमार ने यह दोष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर लगाया है। उन्होंने कहा मेरी कोई गलती नहीं है, बोर्ड से ही त्रुटि हुई है। और अब खामियाजा मैं भुगत रहा हूँ। बालिका परीक्षा केंद्र पर अकेले छात्र असहज महसूस कर रहा। जब एक एकेला लड़का परीक्षा समाप्त होने पर एडमिट कार्ड हाथ मे लिए बालिकाओं के साथ बाहर निकलता है तो सब चौंक गए।

बोर्ड ने कहा हमारी गलती नहीं : इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा कहते हैं कि इसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और शिक्षा विभाग की गलती नहीं है। उन्होंने विद्यार्थी को ही दोष देते हुए कहा कि फार्म भरने के दौरान परीक्षार्थी ने मेल की स्थान पर फीमेल भर दिया होगा। वहीं यह भी कहा कि इसको सुधारा जा सकता है। परीक्षा सम्पन होने के बाद विद्यालय परीक्षा समिति से संपर्क करें।