दिल्ली में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद से दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय सहित बिहार के तमाम रेलवे स्टेशनों पर चलाया जा रहा है सख्त जांच अभियान

डेस्क : दिल्ली में पिछले दिनों आतंकियों के पकड़े जाने से पूरा राजधानी सहित पूरा देश शतर्क है।इसी कड़ी में पूरे भारत के साथ बिहार रेलवे प्रशासन भी चौंकस हो गया है। सुरक्षा के लिहाजे रेल बिभाग के सुरक्षा आयुक्त की ओर से दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी, समस्तीपुर, बेगूसराय समेत हर जिलों के रेल पुलिस अधीक्षक को अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिससे सभी रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ की ओर से। सघनता से जांच अभियान चलाया जा रहा है।

लगातार होती रहेगी रेलवे स्टेशनों पर जांच आरपीएफ के द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान में मुजफ्फरपुर, दरभंगा सीतामढ़ी सहित सभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और स्टेशन के पास वाले रेलवे ट्रैक की भी जांच की जा रही है। यह जांच रेलवे स्टेशनों पर लगातार चलती रहेगी। वहीं नेपाल से सटे रेलवे स्टेशन एवं उस क्षेत्र से आने वाली जो भी ट्रेन हैं उस पर अधिक नजर रखी जा रही है।

पकड़े गए आतंकी के तार ISI एजेंट से जुड़े होने की संभावना बताते चलें कि राजधानी दिल्ली में जो आतंकी पकड़ा गया है, उसका संबंध आईएसआई (ISI) एजेंट से होने की संभावना बताई जा रही है। जिसको लेकर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने दरभंगा सीतामढ़ी सहित बिहार के तमाम रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा देने को निर्देश जारी किया है। पत्र में स्टेशन के साथ-साथ रेल ट्रैक और पुल-पुलिया की विशेष निगरानी व सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया गया है।