बिहार में आज से खुल जाएंगे स्कूल,कॉलेज, कोचिंग सबकुछ

न्यूज डेस्क , पटना : राज्यभर में आज से नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं तक के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग समेत अन्य शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं। मार्च 2020 से बंद पड़े स्कूलों का दरवाजा आज खुल जायेगा। बिहार भर में आज से स्कूल कॉलेज खुल जाएंगे। कोरोना के कारण साल 2020 में दस महीना तक शिक्षण संस्थान बेपटरी रहा है। जिसके बाद अब साल 2021 में बिहार सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल पालन करते हुए ।

सीनियर क्लास के बच्चों के तमाम शिक्षण संस्थान खोले जाने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि 296 दिनों की बंदी के बाद आज से स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में रौनक वापस लौट आई है। अब सरकार की गाइडलाइन में के साथ कैंपस में रौनक की वापसी हो गई है। बिहार के सभी शिक्षण संस्थानों को आधी क्षमता के साथ खोलने का आदेश सरकार ने दिया था।

स्कूल पहुँचने पर ये सब होगा पालन छात्रों को कोरोना से बचाव के लिए स्कूल पर थर्मल स्केनिंग ,दो गज की दूरी , मास्क आदि चीजों का ख्याल रखा जाएगा । अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो शिक्षन संस्थान कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करेंगे उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए ।।