अखिलेश के बयान पर गिरिराज सिंह का मुहतोड़ जवाब बोले, ये लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और लोगों को भ्रम में रखेंगे

डेस्क : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बयान में सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि यह लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और किसी को पता नहीं लगने देंगे। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी और पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत की और बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक टीका नहीं लगाएंगे। इसके बाद उन्होंने इतना बोल कर अपनी बात खत्म कर दी।

पूरी वार्ता में उन्होंने कहा कि मैं तो नहीं लगवाउँगा अभी टीका यह टीका बीजेपी लगाएगी। उसका भरोसा कैसे करूं मैं ? अरे जाओ भाई अपनी सरकार आएगी तो सबको फ्री में वैक्सीन लग जाएगी। मैं बीजेपी से टीका नहीं लगवा सकता। इस बात पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर की जिसके तहत उन्होंने कहा कि यह लोग छुपकर वैक्सीन लगवा लेंगे और पूरी जनता को भ्रम में रखेंगे। यह बात एक राजनीतिक दृष्टिकोण से कही गई है। यह वैक्सीन पूरे देश की है और वैज्ञानिकों ने इसको ऐजाद किया है। साथ ही यह आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है इससे अच्छा और बढ़िया कुछ नहीं हो सकता।

अखिलेश यादव ने कहा है कि उनको वैज्ञानिकों की सोच पर पूरा भरोसा है। लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी की ताली और थाली बजाने के विज्ञान को नहीं समझ पाए हैं। जिस कारण वह उनके द्वारा राजनीतिक वैक्सीन या राजनीतिक टीका नहीं लगाएंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में वैक्सीनेशन की क्रिया ठप पड़ी है। लेकिन, जब हमारी सरकार आएगी तो हम सब को मुफ्त में टीका लगवाएंगे। बता दें कि हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट मैं कोवैक्सीन और कोविशील्ड नाम की दवाइयों पर मुहर लगी है। जिसके तहत उन्होंने सरकार को कहा है कि वह अपनी व्यवस्था में सुधार कर लें क्योंकि भारत की जनसंख्या बहुत बड़ी है और ऐसे में हर एक को टीका लगाना बेहद ही कठिन कार्य रहेगा।