नेपाल में बारिश से उत्तर बिहार में बढ़ा बाढ़ का खतरा, अगले 5 दिनों तक इन जिलों में अलर्ट

न्यूज डेस्क : बिहार के कोसी एवं सीमांचल क्षेत्र के लोग इस समय बाढ़ की मार झेल रहा है, इसी बीच मौसम भी लगातार अपनी स्थिति को बदल रहा है। वही पटना मौसम विभाग की माने तो उत्तर बिहार समेत विभिन्न जिलों में अगले 5 दिनों के तक मौसम सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि अगले 5 दिनों तक विभिन्न जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, साथी हल्की-फुल्की मध्यम बारिश हुई आसार जताई जा रही है। वही नेपाल में भी भारी बारिश से विभिन्न नदियों के जलस्तर बढ़ने लगा है और पानी बिहार की ओर रुख करने लगा है। जिससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

इन जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई: बता दें कि आज शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला रहा, अच्छी खासी धूप नहीं निकली… परंतु, मौसम सुहाना था। आसमान में काले बादल छाने के साथ हल्की हवा चलने लगी। कुछ ही देर में हल्की बारिश शुरू हो गयी दिन से लेकर देर रात तक हल्की बारिश व बूंदाबांदी होती रही। लोगो को उमस वाली गर्मी से राहत मिली। बता दे की अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

नेपाल में भारी बारिश से विभिन्न नदियों उफान पर: बताते चलें कि इन दिनों नेपाल में मानसून सक्रिय है। जिसे बारिश रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार अलग अलग से में बारिश जारी है। जिससे विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। जो कि बिहार के लिए संकट हो सकता है। बिहार के सीमावर्ती जिलों की नदियां उफान पर है।जानकारी के अनुसार, बिहार की बागमती और गंडक नदी में पानी रेड लाइन के करीब पहुंच चुकी है।

मौसम विभाग ने जारी कर दिया है अलर्ट मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से राज्य के पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय आदि जगहों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर अगले 5 दिनों में भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने का अनुमान है।