बिहार में नवनियुक्त सरकार को घेरने की तैयारी, तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में RJD विधायक दल की बैठक होगी आज

डेस्क: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुका है। परिणाम की घोषणा के बाद से ही उठा-पटक जारी है। आये दिन कभी सत्ता पक्ष तो कभी विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगते हुए हंगामा खड़ा करते ही रहते है। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी RJD आज विधायक दल की बैठक करने जा रही है , गौरतलब है कि यह बैठक विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर बुलाया गया है। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव करने वाले है।

इस बैठक का मुख्य एजेंडा अगले तीन दिनों में सदन में सरकार को कैसे घेरना है इस की रणनीति तय करने की होगी। चूँकि राजद विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है और महागठबंधन के अन्य सदस्यों कांग्रेस व वाम दलों के साथ मिलकर इस बार विपक्ष काफी मजबूत स्तिथि में है।इसलिए हो सकता है की बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए राजद अपने प्रत्याशी को उतार दे। यदि ऐसा होता है तो अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान कराना पड़ेगा। वैसे सुनी सुनाई बातों की माने तो राजद की ओर से प्रत्याशी के रूप में अवध बिहारी चौधरी, भाई वीरेंद्र और ललित यादव के नाम चर्चा में हैं।

पार्टी के कुछ प्रमुख विधायकों इस बैठक में हिस्सा लेंगे, हालाँकि राजद के प्रत्याशी उतारने को लेकर अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को ही करना है। लालू की हरी झंडी मिलने की स्थिति में राजद प्रत्याशी महागठबंधन का चेहरा होगा।अब देखना ये है की आगे क्या होता है।