पीएम मोदी ने बिहार को 14 हजार करोड़ की लागत से नौ राजमार्ग और 45 हजार गावों को ऑप्टिकल फाइबर का दिया सौगात

डेस्क : बिहार में चुनाव से पहले बिहार को केंद्र को द्वारा सौगात देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार को राजमार्ग और ऑप्टिकल फाइबर का सौगात दिया । इस कार्यक्रम में पीएम मोदी , सीएम नितिश , बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ साथ कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी जी ने आज बिहार को 14 हज़ार करोड़ रूपये से अधिक की नौ राजमार्ग परियोजनाओं एवं ऑप्‍टीकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से बिहार के सभी 45 हजार नौ सौ 45 गांव जोड़ने का सौग़ात दिया। इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुआ।