11 फरवरी को CM नीतीश कुमार करेंगे मुंगेर सड़क पुल का उद्घाटन, नितिन नवीन ने दी जानकारी..

डेस्क : अंग प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल के सामने आई है, खबर यह है कि एक बार फिर से मुंगेर रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन की नई तिथि घोषित की गई है, जानकारी के मुताबिक, 11 फरवरी 2022 को गंगा नदी पर बने कर्ण सेतु का उद्घाटन बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कमल हाथों से किया जाएगा, उक्त बात की जानकारी बिहार के पथ निर्माण विभाग मंत्री नितिन नवीन ने अपने टि्वटर अकाउंट के माध्यम से दी।

Munger Bridge Inauguration Date

आपको बता दें कि लोकार्पण को लेकर एप्रोच पथ के बचे हुए सड़क निर्माण का कार्य तेज हो गया है, जबकि जहां भी शेष बचा हुआ मिट्टी भराई का एवं अन्य निर्माण कार्य अधूरा है उसे तेजी से पूरा किया जा रहा है, क्योंकि निर्माण कार्य अधूरा रहने के कारण ही दो बार पुल के लोकार्पण की तिथि टाली जा चुकी है, बताते चलें कि मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार लगातार निर्माण निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि पुल का लोकार्पण हो और मुंगेर के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके।

विदित हो कि 25 दिसंबर 2021 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर खुद नितिन नवीन लोकार्पण की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन अधूरे निर्माण कार्य के कारण सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन नहीं किया, उसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि खरमास के बाद 16 जनवरी 2022 को इसका उद्घाटन होगा, हालांकि इसका आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी थी, लेकिन इस बार हर हाल में 11 फरवरी को सड़क पुल का उद्घाटन कर पुल को अंग, कोशी एवं मिथिलांचल वासियों को सौंप दिया जाएगा।

https://twitter.com/NitinNabin/status/1489101936012177408?t=4AqC6J72QzFs0UMV0t69sg&s=08