Bihar Land Registry : बिहार के आम जनता के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. अब जमीन खरीदना-बेचना काफी आसान हो जाएगा. इसके लिए मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग इन 15 जिलों के निबंधन कार्यालयों में ई-पंजीयन प्रणाली शुरू करने जा रहा है. इसके चालू होने से जमीन निबंधन का काम आसान हो जाएगा और सरकारी कार्यालय के चक्कर से निजात मिलेगी.
बता दे की मौजूदा समय में दस्तावेजों के पंजीयन से संबंधित काम स्कोर सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है, लेकिन अब नया सॉफ्टवेयर ई-निबंधन तैयार किया गया है. ऐसे में निबंधन उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सुमन ने इन 15 जिलों के सब -रजिस्ट्रार को नए सॉफ्टवेयर को निर्धारित समय पर शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं.
बताया जाता है इस नया सॉफ्टवेयर में आम नागरिको को घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलेगी. इस सॉफ्टवेयर में जमीन की श्रेणी और उस पर देय शुल्क की डीटेल्स मिलेगी. सॉफ्टवेयर में पक्षकारों के लिए e-KYC का प्रावधान है, जिससे संपत्ति विक्रेता का आधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित होगा.
जानकारी मिली है कि इस नए सॉफ्टवेयर को भूमि सुधार विभाग के सॉफ्टवेयर के साथ एकीकृत किया जाएगा, ताकि रजिस्ट्री के साथ ही म्यूटेशन भी ऑटोमेटिक हो सके. इसके लिए अलग से कोई प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं होगी. नए सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित नागरिक को फोटो और फिंगर प्रिंट तथा एग्रीमेंट के लिए एक बार ही निबंधन कार्यालय आना होगा.
इन जिलों में शुरू होगी सुविधा
- पश्चिम चंपारण
- कैमूर
- अररिया
- बेगूसराय
- भोजपुर
- गया
- गोपालगंज
- कटिहार
- लखीसराय
- मधुबनी
- नालंदा
- पूर्वी चंपारण
- सीतामढ़ी
- सुपौल