बिहार में अब ‘शिक्षक’ शराबियों और शराब माफियाओं पर रखेंगे नजर, नीतीश सरकार ने दिया खतरनाक टास्क..

Liquor Ban in Bihar:बिहार में शराबबंदी कानून को और सक्ति बनाने के लिए नीतीश सरकार के द्वारा लगातार नए नए प्रयास किए जा रहे हैं, इसी बीच शिक्षा विभाग ने सूबे के सभी शिक्षकों को एक नया टास्क दे दिया है, जिसमें कहा गया है कि अब सभी ‘गुरु जी’ उन नशेड़ियों का पता लगाकर मद्य निषेध विभाग को देगे, जो अब भी लुक-छिप कर शराब का सेवन कर रहे हैं। आपको बता दें की पहला से 12वीं तक के सभी स्कूलों के शिक्षकों को भेजे गए निर्देश में यह काम सौंपा है।

इस संबंध में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकvसभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नशामुक्ति अभियान को सफलपूर्ण बनाने का निर्देश दिया है, आदेश पत्र में कहा गया है कि अब भी कुछ लोग चोरी-छिपे शराब सेवन कर रहे हैं, जिसका बुरा असर उनके परिवार पर पड़ रहा है, ऐसे में इसे रोकना बेहद जरूरी है, इस बारे में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समितियों की बैठक बुलाकर नशामुक्ति पर जरूरी जानकारी दी जाए।

वही शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षा सेवकों और शिक्षा समितियों के सदस्यों को आरडीडीई, डीईओ निर्देश दें कि चोरी-छुपे शराब पीने या आपूर्ति करने वालों की वे पहचान करें, फिर इसकी सुचना मद्य निषेध विभाग को दें, इसके लिए दो मोबाइल नंबर और दो टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं, मोबाइल नंबर 9473400378 और 9473400606 हैं, जबकि टोल फ्री नंबर 18003456268/15545 है।