अब बिहार छोड़ रहे हैं Pappu Yadav? बोले-राजनीति ही नहीं बिहार भी छोड़ देंगे..

न्यूज डेस्क: जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव (Pappu Yadav) अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। पप्पू यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन और संसद के विशेष सत्र पर केंद्र की मोदी सरकार को जाम के घेरा है। इतना ही नहीं केंद्र के साथ-साथ नीतीश और लालू यादव को भी लपेटते नजर आए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आएगी तो 50 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। यदि इसमें सफल नहीं रहा तो राजनीति ही नहीं बिहार भी छोड़ देंगे। अब इस बयान से वार पटवार का दौर जारी है।

पप्पू यादव ने लालू-नीतीश पर कसा तंज

पप्पू यादव एग्रेसिव मूड में नजर आ रहे थे उनसे किसी ने सवाल किया कि आप 2014 से पहले मोदी का गुणगान करते थे इस पर वह आग बबूला हो गए। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के अलावा उन्होंने किसी की तारीफ नहीं की है। अगर मैंने नरेंद्र मोदी की तारीफ की है तो मुझे सबूत दिखाओ, फिर मैं बिहार छोड़ दूंगा। पप्पू यादव इतने पर ही नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि उनका मुंह चमड़े का है, कुछ मत बोलो। मैं लालू-नीतीश नहीं हूं।

‘हिंदू-मुसलमान में फर्क करने की जरूरत नहीं पड़ेगी’

पप्पू यादव ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी को एक नेक सलाह देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जो 5 दिन का सत्र बुला रहे हैं, उन्हें ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की जगह वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम लागू करना चाहिए। आप ‘वन नेशन एवरीव्हेयर एम्प्लॉयमेंट’ पर बात करते हैं। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आपको कभी हिंदू-मुसलमान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।