पीएम मोदी से बातचीत में बोले नीतीश कुमार- केंद्र उद्योग लगाने में मदद करे, बिहार देगा 1 हजार एकड़ जमीन

डेस्क : वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को चर्चा में अपनी सारी बातें रखी। उन्होंने कहा कि बिहार में फूड प्रोसेसिंग, गारमेंट्स, टेक्सटाइल लेदर गुड्स, मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिकल एवं अन्य उद्योगों की संभावना है अगर केंद्र सरकार हमारी मदद करती है तो हमें इन उद्योगों को लगवाने में भी मदद मिलेगी और राज्य सरकार 1000 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए भी तैयार है। इसके लिए जीएसटी और आयकर में छूट भी दिए जाने पर विचार किया जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपनी बातों में इन लोगों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भी किए गए कार्यों, रोजगार सृजन के कार्य एवं कोरोना संक्रमण की अपडेट स्थिति के साथ-साथ भविष्य की रणनीति पर विचार किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं जांच की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, इसे पहले 20,000 करने का लक्ष्य था लेकिन अब 36000 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है और इससे 50,000 करने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार सरकार ने जिला एवं अनुमंडल स्तर पर बनाए गए कोविड-19 सेंटर में 5229 बेड की व्यवस्था की गई है, इसे बढ़ाकर अब 8500 तक किया जाएगा।राज्य के 3 मेडिकल अस्पतालों में 2344 बेडस की व्यवस्था की गई है मरीजों की संख्या बढ़ते हुए देखकर इनकी व्यवस्थाएं भी बढ़ाने की योजना बन रही है।